home page

Uttar Pradesh में इस शहर का किया जाएगा विस्तार, बसेंगी टाउनशिप, 4 गुना रेट पर होगा भूमि अधिग्रहण

UP New City : बीते कुछ समय में सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की है। अब यूपीवालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत प्रदेश के एक शहर का जल्द ही विस्तार किया जाएगा और साथ ही नई टाउनशिप (UP New Township) को बसाया जाएगा। इन नई टाउनशिप के बसने से लोगों की आधुनिक जीवनशैली मजबूत होने के साथ ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

 | 
Uttar Pradesh में इस शहर का किया जाएगा विस्तार, बसेंगी टाउनशिप, 4 गुना रेट पर होगा भूमि अधिग्रहण

HR Breaking News : (UP New City) यूपी के प्रयागराज वालों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही यूपी में दो नई टाउनशिप बनाई जाने वाली है और सरकार की इन योजनाओं से हजारों लोग सीधे लाभान्वित होंगे। इन नई टाउनशिप (UP New City) के बसने से नौकरियां बढ़ने के साथ ही आधुनिक शहरी सुविधाओं का विस्तार होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि ये दो नई टाउनशिप कहां बनाई जाने वाली है।

 

 

क्या है इस परियोजना का मकसद

प्रदेश (Prayagraj News) में इन दोनों नई टाउनशिप परियोजनाओं को बसाने का मकसद तकरीबन दो लाख लोगों को घर उपलब्ध कराना है। जो लोग लंबे समय से प्रयागराज में खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह बंपर मौका हो सकता है। योजनाबद्ध तरीनके से तैयार किए गए ये आवास लोगों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक जीवनशैली के साथ ही रहने का अवसर प्रददान करेंगे।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

इस टाउनशिप (UP Township Updates ) को इसलिए बसाया जा रहा है, ताकि लोगों को आधुनिक जीवनशैली में आधुनिक सुविधाएं जा सके। इतना ही नहीं इसमें भूमिगत सीवेज, जल निकासी व्यवस्था, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें, हरे-भरे पार्क और सामुदायिक स्थल जैसी कई सुविधाएं शामिल होने वाली है।

यहां पर लोग अपने घरों में सुकून से तो रहेंगे ही और यहां के आसपास का माहौल भी आरामदायक और सुविधाजनक होगा। इससे प्रयागराज (Prayagraj New Township) में रहने का स्तर पहले से काफी बेहतर हो सकेगा।

दो नई टाउनशिप बसाने की है योजना

दरअसल, प्रयागराज के फाफामऊ (Phaphamau of Prayagraj) में यूपी आवास एवं विकास परिषद दो विशाल टाउनशिप बसाने के प्लान पर काम कर रहा है। इसकी पहली टाउनशिप 600 एकड़ में बसाई जाएगी और दूसरी तकरीबन 1800 एकड़ भूमि बसाई जाने वाली है। इन योजनाओं के पीछे प्राधिकरण का मकसद शहर में तेजी से बढ़ती आबादी के लिए बेहतर आवास और सुविधाएं लोगो को उपलब्ध कराना है। इससे लाखों लोगों का घर खरीदने का सपना पूरा हो सकेगा।

इतनी आएगी लागत

फाफामऊ (phaphamau ) में 600 एकड़ वाली टाउनशिप के विकास पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतनी बड़ी राशि का निवेश प्रयागराज के रियल एस्टेट सेक्टर (real estate sector) को नई पहचान देगा। इसके साथ ही हजारों नौकरियां भी पैदा होंगी। यह योजना न सिर्फ घर देने का वादा करती है, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी तेज़ी से आगे बढ़ाएगी।

किसानों को होगा बंपर फायदा

इस नई टाउनशिप (UP New City news ) को बसाने को लेकर भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू हो चुका है और किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन जमीनों के बदले किसानों को उनकी जमीन का सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा का फायदा दिया जा रहा है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही परियोजना के प्रति उनके सहयोग भी सुनिश्चित होगा। इससे जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का जो विवाद है, वो आसानी से सुलझ जाएगा।

प्राकृतिक आपदा का नहीं होगा खतरा

यूपी में इस नई टाउनशिप (new township in UP ) को बसाने के लिए ऐसी जमीन का चुनाव किया गया है, जो बाढ़ से सुरक्षित रहे। बता दें कि यह क्षेत्र बाढ़ संभावित इलाकों से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर स्थित होगा। इस दौरान अधिकारियों ने खुद छानबीन कर बाढ़ के पैटर्न का स्टडी किया है। यानी की इस नई टाउनशिप में लोगों के बसने से भविष्य में लोगों को किसी तरह की प्राकृतिक आपदा का खतरा नहीं झेलना पड़ेगा।