Noida की तर्ज पर डेवलप होगा यूपी का यह जिला, 1234 करोड़ रुपये से होगा भूमि अधिग्रहण
Noida News : यूपी में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार जिलों को डेवलप किया जा रहा है। बता दें कि अब यूपी का एक जिला नोएडा (Noida New City) की तर्ज पर डेवलप होने वाला है। इस जिले के बनने में सरकार पर 1234 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।
HR Breaking News (New City in UP) लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। बता दें कि नोएडा की तर्ज पर यूपी के एक जिले को डेवलप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट (New City Project) को तैयार करने के लिए सरकार पर 1234 करोड़ रुपये का खर्व आने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
भूमि अधिग्रहण के लिए आएगा इतना खर्च
प्रस्तावित आवासीय योजना के लिए कुल 1234 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च आने वाले हैं। वहीं भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रभावित लोगों को भी उचित मुआवजा देने की तैयारी हो रही है।
परिषद को मिली स्वीकृति
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने प्रतापगढ़ जिले में कटरा रोड पर नई आवासीय योजना को तैयार करने के लिए सहमति जताई जा रही है। इसके अलावा परिषद ने अधिनियम 1965 की धारा 31(1) के मुताबिक आवश्यक भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) और आबादी की भूमि छोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
भूमि का होगा विवरण
योजना के लिए ग्राम टेउंगा, भूमियामऊ, बडनपुर और जहनईपुर की भूमि को शामिल किया जा रहा है। इसमें ग्राम सभा की 13.4478 हेक्टेयर भूमि (Land acquisition For New City in UP) और 6.6590 हेक्टेयर आबादी को शामिल किया गया है। किसानों की कुल भूमि 153.6177 हेक्टेयर तक रहने वाली है। इस भूमि के सही उपयोग और समुचित योजना के तहत आवासीय परियोजना को विकसित करने की तैयारी हो रही है।
सर्वेक्षण का ये है निष्कर्ष
स्थल पर किए गए सर्वेक्षण में 11 हेक्टेयर भूमि पर आबादी और लोगों के कब्जे पाए जा रहे हैं। परिषद ने इस भूमि को छोड़ने का फैसला ले लिया है। इसके अलावा, 141 हेक्टेयर भूमि (Land Buying Tips) पर आवासीय योजना लागू की जाने वाली है। इसकी वजह से परियोजना प्रभावी ढंग से लागू होने वाली है। स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित की जाने वाली है।
