Gurugram में ये सड़क की जा रही बंद, मेट्रो लाइन का हो रहा निर्माण, जाम से बचने के लिए इन रास्तों से गुजारें अपने वाहन
Gurugram News :गुरुग्राम में बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए सरकार लगातार मेट्रो लाइन का निर्माण कर रही है। इसके लिए एक सड़क को बंद कर दकया जाएगा। ऐसे में अब जाम से बचने के लिए इन रास्तों को वाहन को गुजारना है। सरकार (Haryana goverment) द्वारा जारी ये अपडेट आम लोगों के लिए परेशानी भरा हो सकता है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Metro Expension in Gurugram)। देशभर में लगातार हो रहे हैं मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए कई जगहों की भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है। हाल ही में भी गुरुग्राम की एक सड़क को मेट्रो लाइन (Gurugram Metro line) के निर्माण के लिए बंद कर दिया गया है।
इस सड़क के बंद होने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ रही है। ट्रैफिक से बचने के लिए अब लोगों को इन रास्तों को चुनना होगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
जीएमआरएल ने जारी किया अपडेट
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन को पूरा कर लिया गया है। इसके बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ट्रैफिक डायवर्जन की योजना (Metro Project In Gurugram) को तैयार कर दिया है। जेड चौक से लेकर आर्य समाज रोड को कन्हई मोड़ तक बंद कर दिया जाएगा। इस रोड के बंद होने की वजह से जोड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग और भगवान महावीर मार्ग तक का होगा।
यहां से करना होगा ट्रैवल
फिलहाल गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित सुभाष चौक या बख्तावर चौक से आ रहे वाहन चालक को यदि मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सुशांत लोक एक व्यापार केंद्र या इफ्को चौक की ओर जाना होता है तो वो आर्य समाज रोड से होता हुआ मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Millennium City Centre metro station) के गेट नंबर तीन से यू टर्न लेकर फ्लाईओवर पर चढ़कर जेड चौक पहुंच जाता है और गंतव्य तक निकला भी जाता है। इफ्को चौक से अगर किसी को बख्तावर चौक या सुभाष चौक की ओर जाना होता है तो वह आर्य समाज रोड से होता हुआ निकल जाता है।
वाहन चालकों को मिलेंगे वैकल्पिक मार्ग
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर जेड चौक से लेकर कन्हई मोड़ तक आर्य समाज रोड (Arya Samaj Road) को लगभग तीन किलोमीटर तक बंद कर दिया जाएगा। करीब साढ़े नौ मीटर चौड़ाई की जमीन में अवरोधक लगा दिए जाने वाले हैं। इसके बाद इफ्को चौक से आ रहे वाहन चालकों को जेड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग (st thomas route in Gurugram) से कन्हेई के सरकारी स्कूल के सामने से भगवान महावीर मार्ग होते हुए कन्हई मोड़ तक पहुंचकर आर्य समाज रोड पर मिलना होगा।
इफ्को चौक या सुशांत लोक एक की ओर जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से होकर जेड चौक की ओर निकलना होता है। अगर किसी वाहन चालक को सुभाष चौक (Gurugram News) से बख्तावर चौक होते हुए सिग्नेचर टावर तक जाना होता है तो वह सेक्टर-31 के यातायात सिग्नल से जयपुर हाईवे होता हुआ सिग्नेचर टावर की ओर तक जा सकता है।
यहां पर करना पड़ सकता है जाम का सामना
इस विकल्प से कन्हेई मोड़ पर ट्रैफिक जाम लग सकता है, क्योंकि आर्य समाज मार्ग तीन लेन का रहने वाला है। हालांकि भगवान महावीर मार्ग और सेंट थॉमर्स मार्ग दो लेन के रहेंगे। तीन लेन के वाहन चालक जब इस रोड में प्रवेश (Gurugram News) करेंगे तो ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाएगी। फिलहाल इफ्को चौक से आ रहे वाहन चालक सोहना हाईवे की ओर आर्य समाज रोड होते हुए निकल जाते हैं, हालांकि बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने की वजह से आरडी सिटी सिग्नल (RD City Signal) पर इंतजार करना पड़ सकता है।
इन सड़कों को किया गया है बंद
जेड चौक से लेकर आर्य समाज रोड होते हुए कन्हई मोड़ तक सड़क बंद कर दी जाएगी। वहीं इफ्को चौक की ओर से आ रहे वाहनों को जेड चौक से बाबा भीम राव अंबेडकर रोड, सेंट थॉमस रोड से भगवान महावीर मार्ग होते हुए कन्हई रोड (Routes change plan ready) पहुंचना होगा। इस हिसाब से ही सुभाष चौक या बख्तावर चौक की ओर से कोई वाहन आ रहा है तो उसे मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सुशांत लोक व्यापार केंद्र या इफको चौक जाने के लिए भगवान महावीर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग से अंबेडकर मार्ग की ओर जाना होगा।
जीएमडीए और पुलिस ने शेयर किया प्लान
जीएमआरएल ने ट्रैफिक डायवर्जन योजना बनाकर जीएमडीए और ट्रैफिक पुलिस से शेयर कर दी गई है। इनकी मंजूरी मिल जाने के बाद आर्य समाज रोड को बंद करके बैरिकेड्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सेक्टर-44 (old gurugram metro) के जीएमडीए कार्यालय के सामने मशीन से पाइलिंग का टेस्ट किया जा रहा है। 15 दिन के बाद आर्य समाज रोड पर पाइलिंग का कार्य शुरू कर दिया जाने वाला है।
पेड़ कटाई होगी शुरू
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक 15.2 किमी लंबे मेट्रो कॉरिडोर और 14 स्टेशन का निर्माण (Route diversion plan) होने वाला है। इस दौरान 1801 पेड़ को काटा जाने वाला है। सोमवार को सेक्टर-नौ-नौए से पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई है। शाम तक चार पेड़ काट दिये गए हैं। इन पेड़ों के बदले में कादरपुर में 18010 पौधे लगाए जाने वाले हैं।
चार साल में चलेंगी मेट्रो
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत 5452 करोड़ रुपये से 28.5 किमी लंबा मेट्रो रूट तैयार किया जाने वाला है। इसमें 27 मेट्रो स्टेशन को तैयार किया जाएगा। मेट्रो का निर्माण तीन चरणों में होने वाला है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-नौ तक, दूसरे चरण में सेक्टर-नौ से रेलवे रोड, (Route diversion gurugram) पालम विहार रोड, ओल्ड दिल्ली रोड होते हुए डीएलएफ साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण होने वाला है। तीसरे चरण में मेट्रो डिपो को बनाया जाएगा। तीन साल में पहला चरण जबकि चार साल में मेट्रो चलाने की प्लानिंग की जा रही है।
