home page

​​​​Delhi Metro के तीन कॉरिडोर को प्राथमिकता से किया जाएगा डेवलप, यह होगा रूट, बनेंगे इतने स्टेशन

DelhiMetroUpdates : दिल्ली एक मेट्रो शहर है। यहां एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई मेट्रो स्टेशन मौजुद है। अब हाल ही में यहां तीन नए कॉरिडोर बनाए जाने वाले हैं और इन तीन नए कॉरिडोर से दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाना है। इन तीनो नए कॉरिडोर (Delhi Metro Updates) के रूट भी फाइनल कर लिए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।

 | 
​​​​​​​Delhi Metro के तीन कॉरिडोर को प्राथमिकता से किया जाएगा डेवलप, यह होगा रूट, बनेंगे इतने स्टेशन

HR Breaking News : (Delhi Metro) दिल्ली में अब मेट्रो के विकास की गति को तेज करने के लिए डीएमआरसी नए कॉरिडोर के विस्तार पर जोर दे रही है। अब इसी बीच दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में मेट्रो (Metro in Delhi NCR) के तीन कॉरिडोर के निर्माण से शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाना है। दिल्ली के इन तीन नए कॉरिडोर में कई स्टेशनों को बनाया जाएगा, जिससे सफर आसान होगा।

कौन से हैं ये 3 नए कॉरिडोर
दिल्ली में अब जो 3 नए कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor ) बनने वाले हैं। उन कॉरिडोर में आर के आश्रम से इंद्रप्रस्थ, एरोसिटी से टर्मिनल-1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज शामिल है। लागत की बात करें तो इन पर तकरीबन 11,150 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। इनकी कुल लंबाई 16 किलोमीटर से थोड़ी ज्यादा होने वाली है।
अब हाल ही में, नेशनल प्लानिंग ग्रुप (National Planning Group) की ओर से इन योजनाओं का मूल्यांकन किया गया है और ये एनपीजी, पीएम गतिशक्ति फ्रेमवर्क (PM Gatishakti Framework) के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग करता है। अभी इन योजनाओं को कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाने वाला है।
कौन सा है सबसे लंबा कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के इन तीनों कॉरिडोर (three corridors of Delhi Metro) में से सबसे लंबा कॉरिेडोर आर के आश्रम से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर होने वाला है। बता दें कि यह पूरा रूट अंडरग्राउंड होगा और इस पर नौ स्टेशन का निर्माण होगा। ये स्टेशन इंद्रप्रस्थ, भारत मंडपम, बड़ौदा हाउस, इंडिया गेट , कर्तव्य पथ पर बने नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (Common Central Secretariat) बिल्डिंग, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, युगे युगीन भारत म्यूजियम, शिवाजी स्टेडियम और आर के आश्रम रास्ते पर मौजुद होगा। एक सूत्र का कहना है कि यह ग्रीन लाइन को ब्लू लाइन और जनकपुरी वेस्ट-आर के आश्रम मार्ग कॉरिडोर से सीधे तौर पर जुड़ेगा। इससे राजीव चौक पर भीड़ कम हो सकेगी।
इंडिया गेट तक पहुंच होगी आसान
अधिकारियों के मुताबिक इंडिया गेट (India Gate) पर जो स्टेशन बनने वाला है, उससे पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन का ऑप्शन मिल जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे प्राइवेट गाड़ियों पर निर्भरता कम होगी। वैसे तो अभी इंडिया गेट के पास सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मौजुद है। जहां से लोग पैदल जा सकते हैं या ऑटो-रिक्शा ले सकते हैं। यह कॉरिडोर (Delhi NCR New Corridor ) कर्तव्य पथ पर जो 10 बड़े सरकारी दफ्तर बन रहे हैं, वहां तक तेजी से पहुंचने में भी मदद करेगा। 
सरकारी कर्मचारी की पहुंच को बनाएगा आसान
आपको बता दें कि इस लाइन पर सीसीएस बिल्डिंग और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट पर दो स्टेशन के निर्माण से सरकारी कर्मचारी आसानी से ऑफिस पहुंच सकेंगे। इसके लिए पहले सीसीएस बिल्डिंग को बेसमेंट से जुड़ाव के लिए एक ऑटोमेटेड पीपल मूवर सिस्टम (Automated People Mover System) बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन, फिर उसे छोड़ दिया गया, क्योंकि सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही उस ट्रांसपोर्ट सिस्टम का यूज कर पाते। दरअसल, बता दें कि एपीएमएस एक तरह की छोटी स्वचालित ट्रेन होती है, जो लोगों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है।
यहां पर होगी अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन
अधिकारियों का कहना है कि एरोसिटी से टर्मिनल-1 (Aerocity to Terminal-1) तक मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड होने वाला है, जिस पर सिर्फ एक स्टेशन होगा और वो हैं - टर्मिनल-1। इस स्टेशन में तुगलकाबाद, खानपुर, साकेत, महरौली और वसंत कुंज जैसे हिस्सों में वाले लोगों को सीधे एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। इससे एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होगी और खासकर फरीदाबाद से जो यात्री आते हैं, उनके लिए तुगलकाबाद इंटरचेंज (Tughlakabad Interchange) के जरिए यात्रा करना सुगम हो सकेगा।
तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज लिंक एलिवेटेड कॉरिडोर
तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज (Tughlaqabad-Kalindi Kunj) लिंक पर 4 किलोमीटर पर तीन स्टेशन का एलिवेटेड कॉरिडोर होगा। एलिवेटेड कॉरिडोर का अर्थ है कि जब मेट्रो लाइन जमीन के ऊपर पिलर पर बनती है तो इसे एलिवेटेड कॉरिडोर कहते हैं। यह नया कॉरिडोर (Delhi New Corridor ) अली विलेज, अली विहार और मदनपुर खादर से होकर गुजरने वाला है और यह नया लिंक कालिंदी कुंज में मौजूदा मैजेंटा लाइन से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा। 
ट्रैफिक की समस्या होगी कम
इससे वायलेट और मैजेंटा कॉरिडोर आपस में कनेक्ट होंगे। इन तीनों मेट्रो लाइनों (Delhi Metro Updates ) के निर्माण से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुगम हो सकेगा। इससे लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने में समय की बचत होने के साथ ही ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी। सरकार का मकसद है कि दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुविधाजनक बनाया जाए, ताकि लोग अपनी गाड़ियों का यूज कम करें और इससे प्रदूषण भी कम होगा।