home page

Toll Tax : करोड़ों वाहन चालकों के लिए बड़ा अपडेट, अब इस तरीके से कटेगा टोल टैक्स

Toll Tax : देश के करोड़ों वालों के लिए जरूरी खबर. अब भारत में टोल टैक्स (toll tax) चुकाने के लिए फास्टैग (fastag) की व्यवस्था है. जिसमें बिना लाइन में लगे बड़ी आसानी से टोल टैक्स चुकाकर वाहन चालक आगे बढ़ जाते हैं.  लेकिन अब खबरें हैं किे देश में नई टोल व्यवस्था लागू होने जा रही है. जिससे बदल जाएगा टोल टैक्स चुकाने का तरीका-

 | 
Toll Tax : करोड़ों वाहन चालकों के लिए बड़ा अपडेट, अब इस तरीके से कटेगा टोल टैक्स

HR Breaking News, Digital Desk- (KM Bases Toll Tax Policy) देश में रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं, जिनमें से कई फ्लाइट, ट्रेन या अपने पर्सनल व्हीकल का प्रयोग करते हैं. जब निजी वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं, तो उन्हें सीमा पार करते समय टोल टैक्स (toll tax) देना पड़ता है. आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में 1000 से अधिक टोल प्लाजा हैं, जहां वाहनों के प्रकार के आधार पर अलग-अलग टोल दरें लागू होती हैं.

बता दें कि पहले लोगों को टोल चुकाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता था और मैन्युअली टोल (manually toll) के लिए चार्ज देना होता था. लेकिन अब भारत में टोल टैक्स (toll tax) चुकाने के लिए फास्टैग (fastag) की व्यवस्था है. जिसमें बिना लाइन में लगे बड़ी आसानी से टोल टैक्स चुकाकर वाहन चालक आगे बढ़ जाते हैं.  लेकिन अब खबरें हैं किे देश में नई टोल व्यवस्था (new toll system) लागू होने जा रही है. जिससे बदल जाएगा टोल टैक्स चुकाने का तरीका.

किलोमीटर के हिसाब से चुकाना पड़ेगा टोल-

भारत में टोल प्लाजा पर FASTag स्कैन के ज़रिए टोल चुकाने की मौजूदा व्यवस्था जल्द ही बदलने वाली है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एक नई टोल नीति लागू करने की तैयारी में है. इस नीति का उद्देश्य टोल भुगतान को और अधिक सुगम बनाना है, जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाले समय में कमी आएगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.

इस नई टोल  पॉलिसी (toll policy) के तहत गाड़ियों को किलोमीटर के हिसाब से टोल चुकाना होगा. यानी कौन सी गाड़ी कितना चली है इस हिसाब से ऑटोमेटिक ही बैंक खाते (bank account) से टोल के पैसे कट जाएंगे. हालांकि आपको बता दें यह  पॉलिसी कब लागू होगी इसके लिए सरकार (government) की ओर से इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. 

ऐसे काम करेगी नई टोल पाॅलिसी-

रिपोर्टों के अनुसार, भारत सरकार नई टोल नीति लागू कर रही है, जिसके तहत सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे. इस प्रणाली से टोल शुल्क सीधे वाहन मालिकों के बैंक खातों से काटा जाएगा. यह एडवांस सिस्टम टोल कलेक्शन को स्वचालित और अधिक कुशल बनाएगा.

तो इसके साथ ही आपको बता दें सरकार एनुअल फास्ट टैग लाने पर भी विचार कर रही है. जिससे कि वाहन मालिकों को साल में सिर्फ एक बार फास्ट टैग रिचार्ज (fastag recharge) करना होगा. और वह जितनी चाहें साल भर में उतनी यात्रा कर सकेंगे.