यात्री ध्यान दें जून में ये 44 ट्रेनें रहेगी रद्द, रेलवे का बड़ा अपडेट
HR Breaking News, नई दिल्ली, रेल यात्री ध्यान दें। गर्मी की छुट्टी में यूपी (UP) और बिहार (Bihar) से आने-जाने वाले यात्रियों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है। यूपी और बिहार की 44 ट्रेनें जून माह में रद रहेंगी।
जून माह में ट्रेन से बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सबसे बड़ी दिक्कत कंफर्म टिकट यात्रियों को होगी क्योंकि वह संबंधित ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। क्योंकि रेलवे ने जून माह में दिल्ली-लुधियाना सहित अलग-अलग सेक्शन पर नान इंटरलाकिंग कार्य की योजना बनाई है ताकि रेलवे पटरियों का रख-रखाव व खामियों में सुधार किया जा सके और ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन हो सके। मंडल सहित छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 44 ट्रेनें अलग-अलग दिन प्रभावित रहेंगी। ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना कंफर्म टिकट यात्रियों को उनके निर्धारित मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से भेजी जा रही है
ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
ये ट्रेनें रहेंगी रद
2 जून को अमृतसर-जयनगर,कटिहार-अमृतसर,दरभंगा-अमृतसर,सहरसा-अमृतसर,अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
इसी प्रकार 3 जून को गोरखपुर-अमृतसर,कटिहार-अमृतसर,न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस।
4 जून को जयनगर-अमृतसर,कटिहार-अमृतसर व दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस।
5 जून को जयनगर-अमृतसर,कटिहार-अमृतसर,सहरसा-अमृतसर,कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा व बरौनी-जम्मूतवी।
6 जून को जयनगर-अमृतसर,कटिहार-अमृतसर, दरभंगा-अमृतसर, सहरसा-अमृतसर व गोरखपुर-जम्मूतवी,
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
7 जून को जयनगर-अमृतसर 04651, जयनगर-अमृतसर 14649, कटिहार-अमृतसर,अमृतसर-जयनगर,अमृतसर-कटिहार व जम्मूतवी-भागलपुर,
8 जून को जयनगर-अमृतसर, अमृतसर-कटिहार, अमृतसर-दरभंगा, अमृतसर-सहरसा व श्रीमाता वैष्णो देवी-कामाख्या एक्सप्रेस,
9 जून को अगरतला-फिरोजपुर, सहरसा-अमृतसर,भागलपुर-जम्मूतवी, जयनगर-अमृतसर व अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस,
10 जून को अमृतसर-कटिहार,
11 जून को जम्मूतवी-गोरखपुर,
13 जून को फिरोजपुर-अगरतला,
16 जून को अगरतला-फिरोजपुर,
20 जून को फिरोजपुर-अगरतला,
23 जून अगरतला-फिरोजपुर
30 जून को फिरोजपुर-अगरतला एक्सप्रेस रद रहेगी।
गोवाहाटी से जम्मूतवी जा रही अमरनाथ एक्सप्रेस से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने नशे के 1200 कैप्सूल बरामद किया। छावनी जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया शुक्रवार को यमुनानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस में चेकिंग करते हुए टीम छावनी रेलवे स्टेशन तक पहुंची तो जनरल कोच में एक पिट्ठू बैग नजर आया जोकि सीट के नीचे पड़ा हुआ था। पिट्ठू बैग के संबंध में जब आसपास बैठे यात्रियाें से पूछताछ की गई तो कोई भी जानकारी नहीं दे पाया। बैग को प्लेटफार्म पर 2 पर उतारा गया तो तलाशी लेने पर बैग से 1200 कैप्सूल बरामद किये गये हुई।
