UP : यूपी में दो नए रेलवे स्टेशन को मिली मंजूरी, नाम भी हुए फाइनल, अब भूमि का होगा सर्वे
HR Breaking News : (UP Railway Station) यूपी में रेलवे के विस्तार के लिए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है और अब यहां जल्द ही दो नए रेलवे स्टेशन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इन रेलवे स्टेशनों पर काम जोरों-शोरों से चल रहा है।
इसके लिए नाम भी तय कर लिए गए हैं। अब इन दोनों रेलवे स्टेशन (Railway Station) के लिए भूमि के सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं यूपी में ये रेलवे स्टेशन कहां बनाए जांएगे।
कहां बनाए जाएंगे ये रेलवे स्टेशन
दरअसल, आपको बता दें कि संगम नगरी में तीन रेल फ्लाई ओवर (Rail fly over)को बनाने के साथ ही यहां गंगापार और यमुनापार में दो नए रेलवे स्टेशन को भी बनाया जाएगा।
बता दें कि यमुनापार में न्यू छिवकी रेलवे स्टेशन (UP Railway Station)का निर्माण किया जाएगा और गंगापार में न्यू संगम रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और साथ ही गंगापार में कुंवाडीह पर भी एक अन्य स्टेशन को बसाया जा सकता है। इसके लिए सर्वे आदि का प्रोसेस चल रहा है।
ट्रेंनों के आवागमन में होगी आसानी
प्रयागराज जंक्शन (prayag junction)पर ट्रेंनों के आवागमन और मुंबई की ओर से जाने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी को कम करने के लिए मुंबई रेलमार्ग को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग- वाराणसी रेलमार्ग से कनेक्ट करने के लिए इरादतगंज से झूंसी के पास ही रामनाथपुर के मध्य 26.9 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर को बनाया जाएगा है और इस फ्लाईओवर से दो लिंक रेल फ्लाईओवर भी बनाए जांएगे।
जमीन पर इतनी ऊंचाई से बनाए जाएंगे ये स्टेशन
इसके साथ ही रामनाथपुर जाने वाले रेल फ्लाई ओवर पर ही रेलवे की तरफ से दो नए स्टेशन (UP New Station Updates ) बनाए जाने का प्लान है और इसमें न्यू छिवकी स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और इसका निर्माण नैनी साइड में होगा।
वहीं, दूसरी ओर न्यू संगम स्टेशन (New Sangam Station)छतनाग के पास निर्मित किया जाएगा और इसके लिए जमीन आदि के सर्वेक्षण की रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इसमे दोनों ही एलिवेटेड स्टेशन होंगे और यह जमीन से 10 से 12 मीटर की ऊंचाई पर होंगे।
रिंग रोड के समानांतर ही बनाया जाएगा रेल फ्लाई ओवर
प्रयागराज में जो रिंग रोड (UP ring road)बनाई जा रही है, उसके समानांतर ही रेल फ्लाई ओवर को बनाया जाना प्रस्तावित है। बता दें कि यह रेल फ्लाई ओवर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन को ऊपर से ही सीधे तौर पर क्रॉस करेगा।
सरस्वती हाईटेक के ऊपर से जाते हुए ये रेल फ्लाई ओवर गंगा नदी को क्रॉस करेगा और इसके लिए गंगा के ऊपर लगभग डेढ़ से दो किमी लंबे पूल का भी निर्माण किया जाएगा और उसके बाद में यह पुल कुंवाडीह और वहां से रामनाथपुर तक जाने वाला है।
रामनाथपुर पर ही यह फ्लाई ओवर प्रयागराज रामबाग-वाराणसी रेलमार्ग (Rambagh-Varanasi Railway)से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा और कुंवाडीह पर भी एक रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
पिछले दिनों ही रेलवे बोर्ड ने फ्लाई ओवर (Railway Board Flyover) को बनाने को लेकर इससे जुड़े कार्यों के सर्वेक्षण की मंजूरी दे दी है और इसी रेलमार्ग पर न्यू छिवकी और न्यू संगम स्टेशन के साथ गंगा पर पुल का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
