UP Expressway : यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे से एक और जिला जुड़ा, 131 गांवों का बदलेगा रूप, प्रोपर्टी में आएगा उछाल
UP Expressway : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। बता दें कि अब यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) को एक और जिले से कनेक्ट किए जाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में 131 गांव का रूप बदलने वाला है। वहीं प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आने की भी संभावना है।
HR Breaking News (Expressway Update) जब भी कहीं पर एक्सप्रेसवे का निर्माण होता है तो उसकी वजह से उससे सटे इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखने को मिलती है। यूपी में भी लगातार नए नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) बनाए जा रहे हैं और इन एक्सप्रेसवे का दोहरीकरण भी किया जा रहा है। बता दें कि अब यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे को एक और जिले से कनेक्ट करने की तैयारी हो रही है। ऐसे में यह एक्सप्रेस (Longest Expressway in UP) से 131 गांव का रूप बदलने वाला है। खबर में जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।
131 गांवें से होगा कनेक्ट
गोरखपुर-शामली–पानीपत एक्सप्रेसवे का रूट अब बिजनौर जिले से होकर तय किया जाने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यहां डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR for Expressway) तैयार करने का काम करना शुरू कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे जिले के लगभग 131 गांवों को छूते हुए गुजरने वालना है। इसके कारण प्रशासन ने इन गांवों के land revenue map मंगवाने (Expressway in UP) की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
फ्लाईओवर बनाने की तैयारी
जारी की गई जानकारी के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे (Expressway in Bijnor) बिजनौर जिले में बालावाली इलाके से एंट्री करने वाला है और स्योहारा से आगे निकल जाएगा। रास्ते में कई जगह पुल, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार किया जा रहा है। इसकी वजह से यातायात सुगम होने वाली है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल दो से ज्यादा वैकल्पिक रूट (Expressway News) पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर अंतिम फैसला ट्रैफिक दबाव, जनसंख्या घनत्व और भविष्य के औद्योगिक विकास को देखते हुए लिया जाने वाला है।
पहले था ये प्रस्ताव
कुछ साल पहले चांदपुर बायपास से होकर एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) निकालने का सुझाव भी सामने आ रहा था। उस समय के जिलाधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया था कि चांदपुर क्षेत्र को इंडस्ट्रियल हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी हो रही है। इसकी वजह से एक्सप्रेसवे (Expressway Update) का लाभ सीधे स्थानीय उद्योग और रोजगार तक पहुंचे। हालांकि अब नए रूट में बालावाली से स्योहारा-जसपुर मार्ग तक का खाका तैयार करने की तैयारी हो रही है।
बड़े शहरों से मिलेगी कनेक्टिविटी
एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद बिजनौर से गोरखपुर, शामली और पानीपत जैसे बड़े शहरों तक सफर आसान और तेज होने वाला है। इसकी वजह से न सिर्फ कृषि उत्पादों को नए बाजार मिलेंगे बल्कि छोटे व्यापारियों को भी बड़े शहरों (New City In UP) तक सीधी पहुंच का लाभ होगा। हालांकि, एक्सप्रेसवे 131 गांवों से होकर गुजरने वाला है। इसकी वजह से जमीन अधिग्रहण और पुनर्वास जैसी चुनौतियां भी सामने आ रही है। प्रशासन ने इन हालात से निपटने की तैयारी को शुरू कर दिया है।
किसानों और ग्रामीणों की राय
एनएचएआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि एलाइमेंट सर्वेक्षण पूरी सावधानी से किया जाने वाला है। आने वाले समय में डीपीआर (DPR For Expressway) सरकार को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य भी शुरू होने वाला है। इस प्रक्रिया में ग्रामीणों और किसानों की राय भी ली जाएगी। इसकी वजह से विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के हित सुरक्षित रहें।
बिजनौर की बदलेगी तस्वीर
गोरखपुर-शामली–पानीपत एक्सप्रेसवे बिजनौर की तस्वीर बदलने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने वाला है। इसकी वजह से न सिर्फ तेज रफ्तार कनेक्टिविटी (Gorakhpur–Shamli–Panipat Expressway) देगा बल्कि उद्योग और रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस परियोजना से बिजनौर सिर्फ एक गुजरने वाला जिला नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले समय में यह औद्योगिक (Gorakhpur–Shamli–Panipat Expressway in UP) नक्शे पर एक मजबूत पहचान बना सकता है।
