UP Expressway : प्रयागराज से दिल्ली तक सफर होगा आसान, बनेगा, 92 KM लंबा एक्सप्रेसवे, 6 गांवों से खरीदी जाएगी जमीन
UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। उत्तर प्रदेश में एक और नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है। इससे दिल्ली से प्रयागराज के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा। चलिए जानते हैं नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य कब से शुरू होगा।
HR Breaking News (Farrukhabad Link Expressway Update)। उत्तर प्रदेश प्रगति की राह पर अगर सर है। योगी सरकार के लगातार प्रयासों के बाद अब उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब यूपी में एक और एक्सप्रेस में बनने वाला है। यह नया एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) को आपस में जोड़ेगा। इसके लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) का एलाइनमेंट रूट अब तैयार हो चुका है हरदोई जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव यूपीडा को भेज दिया है मार्ग तय होने और भूमि खरीद से जुड़े सभी कार्य पूरा करने को लेकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भेजा गया है।
इन दो बड़े एक्सप्रेसवे को किया जाएगा कनेक्ट -
यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा जिले के कुदरेल गांव से शुरू होगा और हरदोई जिले के सवाई जयपुर तहसील के कोशिया गांव तक बनेगा। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 92 किलोमीटर होगी।
6 गांव की खरीदी जाएगी जमीन -
बता दें की नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) हरदोई जिले की सवाई जयपुर तहसील के 6 गांव से होकर गुजरेगा, जिसमें सरसई, कनकापुर, सैदापुर, मरकड़ा, रायपुर, तिमिरपुर गांव शामिल है इन गांवों के किसानों से सरकार एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जमीन खरीदने की जमीन खरीदने के लिए अब लिस्ट तैयार कर ली गई है नियमों के अनुसार किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया अब शुरूहो गई है
भविष्य में 8 लेन किये जाने का अनुमान -
लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फर्रुखाबाद और हरदोई के अलावा आसपास के जिलों की आवाजाही काफी आसान होगी और इन जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। लिंक एक्सप्रेसवे को 6 लाइन बनाया जाएगा। भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को 8 लाइन किया जाने की संभावना है। गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ने से वाराणसी से लेकर प्रयागराज चित्रकूट झांसी आगरा और दिल्ली तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से प्रयागराज में ट्रैफिक जाम भी काम होगा।
कंपनी को सौंपा गया प्रोजेक्ट का काम -
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस (Farrukhabad Link Express Update) से बनाने का एलान योगी सरकार ने इसी साल बजट में किया था( एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अपड ने रैडिकन इंडियन लिमिटेड का प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसलटेंट को जिम्मेदारी सौंप है। सरकार से एक्सप्रेसवे को पहले से ही हरी झंडी मिल चुकी है एलाइनमेंट रोड तय होने के बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
