home page

UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 7 गांवों के किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण, नोटिस हुआ जारी

UP New Railway Line : यूपी में अब सड़क नेटवर्क की मजबूती के साथ ही नई रेलवे लाइन बिछाने को लेकर भी कवायद तेज हो गई है। अब यूपी के कई हिस्सों में नई-नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है और अब प्रदेश के एक हिस्से में 7 गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण (acquisition of land) कर नई रेलवे लाइन बिछाई जाने वाली है। इसके लिए नोटिस जारी हो चुके हैं।

 | 
UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 7 गांवों के किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण, नोटिस हुआ जारी

HR Breaking News : (UP Railway) योगी सरकार प्रदेश को अन्य शहरों से कनेक्ट करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और अब जल्द ही प्रदेश के हिस्से में नई रेल लाइन बिछाई जाने वाली है। इस नई रेल लाइन के बिछाए जाने से सबसे ज्यादा फायदा 7 गांवों के किसानों को होगा। अब इस नई रेल लाइन (UP New Railway line) को बिछाने के लिए नोटिस जारी हो चुका है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

 

 

बिछाई जाएगी नई त्रिभुजाकार रेल लाइन 


दिल्ली - हावड़ा मेन रेल खंड से ताड़ीघाट - मऊ रेल लाइन (Tadighat - Mau railway line) को कनेक्ट करने के लिए भदौरा से सोनवल तक उसिया होते हुए 11.10 किमी नई त्रिभुजाकार रेल लाइन बिछाई जाएगी ओर इसे बिछाने के लिए रेलवे सात गांव के तकरीबन 100 अराजी के 300 किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा और इसके लिए सेवराई तहसील के राजस्व विभाग द्वारा किसानों को जमीन का मुआवजा लेने के लिए नोटिस वितरित किया जा रहा है।

किसानों को मुआवजा देने का प्रोसेस शुरू


बता दें कि किसानों को मुआवजा (compensation to farmers) देने का प्रोसेस शुरू हो चुका है और राजस्व विभाग द्वारा किसानों मुआवजा के लिए नोटिस जारी हो रहा है। हालांकि अभी 10 किसानों की पत्रवाली भुगतान के लिए तहसील से जिला मुख्यालय भेज दी गई है और इसके लिए राजस्व विभाग (Department of Revenue) ने 37,83,530 रुपया प्रतिकर धनराशि भी घोषित किया है। वहीं, नई रेल लाइन के लिए उसिया गांव के किसानों की सबसे ज्यादा जमीन अधिग्रहित होगी।

300 किसानों की जमीन का होगा रेलवे अधिग्रहण


रेल मंत्रालय की ओर से भारत सरकार (Government of India) से जनपद के पटना- दीन दयाल उपाध्याय मेन लाइन के भदौरा स्टेशन और दिलदार नगर-ताड़ीघाट लाइन के नये कासिंग स्टेशन बनाने के लिए ओर करमा 11।10 किमी के बीच सरफेश ट्रॅगल के निर्माण के लिए उसिया, दिलदारनगर, रक्सहां,कर्मा व बहुआरा गांव के तकरीबन 100 अराजी के 300 किसानों की जमीन को रेलवे अधिग्रहण करेगा। इस वजह से इन गांवों के किसानों को नोटिस दिया जा रहा है।

नोटिस में किसानों को दी यह जानकारी


बता दें कि प्रश्नगत भूमि सभी प्रकार के विलंगमों से छुटकारा लेकर भारत सरकार में निहित हो गई है। उक्त भूमि का अभिनिर्णय (adjudication of land) 22 जनवरी 2025 को घोषित कर प्रतिकर धनराशि 37,83,530 रुपया अभिनिर्णित हो चुकी है। इसके लिए जो नोटिस आया है, उस नोटिस में किसानों को बताया गया है कि नोटिस प्राप्त होते ही उसके 60 दिन के बाद उक्त भूमि से आपका कब्जा हटा दिया जाएगा और कब्जा हटाकर रेल मंत्रालय भारत सरकार को सौंप दिया जायेगा।


सत्यापन के बाद होगा रेलवे से अधिग्रहण 


इस वजह से मुआवजा प्राप्ति के लिए इससे जुड़े दस्तावेज व इस आशय का शपथ पत्र कि यह भूमि बंधक, विवाद रहित एवं सभी अधिभारों से मुक्त हैं। क्षेत्रीय लेखपाल को उपलब्धर कराना होगा, जिससे आपके अंश के अनुसार प्रतिकर की धनराशि ई-पेमेंट (Money e-payment) के जरिए आपके बैंक खाते में ट्रांस्पुर की जा सके।

जैसे ही इसका सत्यापन होता है तो सत्यापन के बाद जिन किसानों की जमीन को रेलवे से अधिग्रहण किया जा रहा है।उन किसानों को नोटिस दिया जा रहा है। ताकि अधिग्रहण के बाद किसान मुआवजा पाने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू करें। इसके लिए तकरीबन 10 किसानों के पत्रावली को पेमेंट के लिए जिला मुख्यालय भेजी जा चुकी है।


मेन रेल खंड से जुड़ेगी नई रेल लाइन


दरअसल, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट (Prime Minister's dream project) को लेकर दानापुर रेल मंडल से ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। अब भदौरा से उसिया व नई रेलवे क्रासिंग कर्मा होते हुए सोनवल को नई रेल लाइन (UP New Project) बिछाई जाने वाली है। बता दें कि यह रेल लाइन त्रिभुज आकार की होगी।

ब्रांच लाइन को कनेक्ट करने के लिए हुआ सर्वे


बता दें कि रेलवे से प्रकाशित गजट (Railway Gazette) के मुताबिक कर्मा होते हुए एक रेल लाइन देहवल गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से सीधे तौर पर जुड़ेगी, जिस पर हावड़ा रूट की ट्रेनों को चलाया जाएगा। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से कनेक्ट करने की दिशा में पहले ब्रांच लाइन के सरहुला से दिलदारनगर बाईपास रेलवे फाटक (Dildarnagar Bypass Railway Gate) तक ब्रांच लाइन को कनेक्ट करने के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन मकानों की ज्यादा होने के चलते विभाग ने भदौरा से सोनवल तक नया रेल लाइन बिछाने का कार्ययोजना तैयार कर ली है।


कहां बिछाई जाएगी नई रेल लाइन  


जैसे ही ताड़ीघाट ब्रांच लाइन (Tadighat Branch Line) मऊ रेल खंड से जुड़ता है तो इससे ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा। मऊ से सोनवल होते हुए हावड़ा को जो ट्रेनें जाती है, उन ट्रेनों को दिल्ली हावड़ा मेन रेल खंड से कनेक्ट करने के लिए भदौरा से सोनवल को नई रेल लाइन बिछाई जाने वाली है। इस रेल लाइन के कनेक्ट होने के बाद सीधे ट्रेनें दिलदारनगर की बजाय पटना-हावड़ा के लिए संचालित हो जाएंगी।

सिविल विभाग की इन टिमों ने किया था सर्वे


बता दें कि ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली हावड़ा रेल खंड (Delhi Howrah rail section) से कनेक्ट करने के लिए नए भदौरा से दिलदारनगर वायरलेस मोड़ से आगे नया 11.10 किमी नया रेलवे लाइन बिछाई जानी है और इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिए दानापुर मंडल के सिविल विभाग के दो टीमों की ओर से जुलाई 2024 में सर्वे कार्य किया गया था। सर्वे के दौरान टीम भदौरा से सर्वे (Survey from Bhadaura) करते हुए दिलदारनगर बाईपास रोड से पहले भदौरा - दिलदारनगर रोड पर पहुंच गई थी और बता दें कि इसका सर्वे कार्य वायरलेस मोड़ तक हुआ।