home page

UP News : उत्तर प्रदेश में 120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेसवे होगा निर्मित, 6258.90 करोड़ रुपये आएगी लागत

UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेसवे निर्मित किया जाएगा। 120 मीटर चौड़े लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत 6258.90 करोड़ रुपये आएगी... इसकी डिजाइन 100 मिलियन स्टैंडर्ड एक्सल (एमएसए) के अनुरूप तैयार की गई है। इसके चलते यह भारी वाहनों का बोझ भी आसानी के साथ उठा सकेगा।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में 120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेसवे होगा निर्मित, 6258.90 करोड़ रुपये आएगी लागत

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) राज्य में एक और लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। 90.83 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके निर्माण पर 7,488.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

छह लेन का फील्ड नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे इटावा के ताखा में स्थित कुदरैल गांव (Kudrail village) से शुरू होकर फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के सवाइजपुर तक जाएगा। साथ ही आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को आपस में जोड़ेगा। जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन में विकसित किया जा सकेगा।

इसके निर्माण के बाद मेरठ, प्रगायराज के रास्ते आने वाले लोगों के लिए आगरा और राजस्थान का सफर आसान होगा। साथ ही फर्रुखाबाद में स्थित बाबा नीम करौरी धाम और विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority) द्वारा इसके निर्माण के लिए जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों में एक हजार से ज्यादा किसानों की लगभग 125 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 1,100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से फर्रुखाबाद के लोगों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इस लिंक एक्सप्रेसवे की मांग की थी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का भी निर्माण किया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चार दीर्घ सेतु, 25 लघु सेतु, दो रेलवे ओवर ब्रिज, एक फ्लाई ओवर व 65 अंडरपास बनाए जाएंगे।

लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में किया जाएगा। पहले पैकेज में इटावा के कुदरैल गांव से नीम करौरी धाम के पास स्थित गांव नदौरा तक 50 किलोमीटर का निर्माण होगा। दूसरे पैकेज में ग्राम नदौरा से गंगा एक्सप्रेसवे (ganga expressway) पर सवाइजपुर ग्राम हरदोई तक 40.83 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण किया जाएगा।

120 मीटर चौड़े लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत 6258.90 करोड़ रुपये आएगी, जबकि भूमि अधिग्रहण (Land acquisition पर 1,100 करोड़ रुपये, बिजली पर 3.82 करोड़ रुपये व पर्यावरण संतुलन की लागत एक करोड़ एक लाख 81 हजार रुपये आएगी। इसकी डिजाइन 100 मिलियन स्टैंडर्ड एक्सल (एमएसए) के अनुरूप तैयार की गई है। इसके चलते यह भारी वाहनों का बोझ भी आसानी के साथ उठा सकेगा।

इन जिलों को मिलेगी रफ्तार-

लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने के बाद इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के लोगों को सर्वाधिक लाभ होगा। साथ ही जरदोजी के कार्य के लिए प्रसिद्ध फर्रुखाबाद और संबंधित जिलों के व्यापार को गति मिलेगी।

यहां पर बनेगा इंटरचेंज-

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे और प्रमुख मार्गों पर कई नए इंटरचेंज बनेंगे। इटावा में कुदरैल (आगरा-लखनऊ व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन) और मैनपुरी में सराय मांडू (जीटी रोड) पर निर्माण होगा। फर्रुखाबाद में कान्हेपुर, दासपुर, बाबरपुर व गाजीपुर में इंटरचेंज प्रस्तावित हैं। हरदोई में तिमिरपुर को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इनका उद्देश्य राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।