home page

UP News : उत्तर प्रदेश में 21 सड़कों को किया जाएगा फोर लेन, इन जिलों को होगा फायदा, 14 से 25 मीटर होगी चौड़ाई

UP News : अब यूपी सरकार प्रदेश के रोड नेटवर्क को मजबूत करने की तैयारियों में जुटी हुई है। अब यूपी सरकार की योजना है कि उत्तर प्रदेश में 21 सड़कों को फोर लेन सड़को में निर्मित किया जाएगा। यूपी में इस बदलाव से कई जिलों के लोगों को बंपर फायदा होगा। इन 4 लेन सड़को की चौड़ाई (width of 4 lane roads) 14 से 25 मीटर होने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में 21 सड़कों को किया जाएगा फोर लेन, इन जिलों को होगा फायदा, 14 से 25 मीटर होगी चौड़ाई

HR Breaking News : (UP News) यूपी वालों को अब जल्द ही 4 लेन सड़को की सौगात मिलने वाली है, क्योंकि यूपी सरकार राज्य के 21 राजमार्गों को चार लेन में तब्दील करने की योजना बना रही है जिससे यातायात सुगम होगा। इन सड़को को चौड़ा करने को लेकर योगी सरकार की ओर से निर्देंश दे दिए गए हैं और सरकार का ऐसा करने का मकसद यूपी (UP 4 Lane Roads) में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और दुर्घटनाएं कम होने के लिहाज से यह फैसला लिया गया है।

 

 

सरकार कर रही यह कोशिश

इनमे से कई राज्य राजमार्ग (state highway) तो ऐसे हैं, जो सात से 14 मीटर चौड़े हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन राज्य मार्गों का सर्वे करके शासन को इन्हें चार लेन में बदलने का प्रस्ताव भेज दिया है। इन राज्य राजमार्गों में तीन वाराणसी व दो राज्य राजमार्ग हरदोई से जुड़े हुए हैं। लोक निर्माण विभाग का विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यह निर्देश दिए थे कि प्रदेश के सभी राज्य राजमार्गों को चौड़ा किया जाए।

अभी फिलहाल में प्रदेश में 142 राज्य राजमार्ग मौजुद हैं, जिनमे से 21 राज्य राज्यमार्गों को चार लेन में विकसित करने सहित 107 राज्य राजमार्गों को चालू करंट साल 10 चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सरकार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को चार लेन मार्गों से जोड़ा जाने का प्लान तैयार कर रही है।

22 मीटर चौड़ा किया जाएगा राज्य राजमार्ग

वहीं, अमेठी के जिला मुख्यालय (District Headquarters of Amethi) को चार लेन मार्ग से कनेक्ट करने के लिए जगदीशपुर राज्य राजमार्ग को सात से 22 मीटर चौड़ा किया जाने का प्लान है। इससे सुलतानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली का सीधा कनेक्शन सीधा अमेठी से हो सकेगा। वहीं, बहराइच भिन्गा सिरसिया चौधरी डीह मार्ग को चार लेन में विकसित किया जाने का प्लान है।

साथ ही कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) व कृषि विश्वविद्यालय को चार लेन रोड से जोड़ने के लिए देवरिया-कसवा पडरौना राज्य राजमार्ग को 4 लेन में बनाया जा रहा है। जालौन में दस सालों से लटके पनवाड़ी राज्य राज मार्ग को भी चार लेन में विकसित किए जाने का प्लान है, जिसका काम 10 साल पहले शुरू किया गया था, जैसे ही इसका कुछ भाग बना उसके बाद शेष भाग का कार्य रुका था। योगी सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश के 21 राज्य राजमार्गों को 14 से 25 मीटर चौड़ा कर चार लेन में विकसित किया जाएगा।

क्यों किया जा रहा है इन मार्गों को चार लेन में विकसित

वहीं, हरदोई के बिलग्राम उन्नाव-प्रयागराज मार्ग (Bilgram Unnao-Prayagraj Road) व बीएसए राज्य राजमार्ग को भी 4 लेन में विकसित किया जाएगा। दुर्घटनाओं के बचाव के लिए इन्हें चार लेन में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जैसे ही ये मार्ग 4 लेन में विकसित होते हैं तो कानपुर, उन्नाव, प्रयागराज, कन्नौज व बरेली तथा शाहजहांपुर की कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। वहीं वाराणसी के चौबेपुर मार्ग, वाराणसी-कछवां मार्ग व कछवां से चौबेपुर मार्ग को 4 लेन में बनाया जाएगा।

चार लेन में बनाए जाएंगे ये राजमार्ग

इसके साथ ही कई ऐसे भी राज्य राजमार्ग (UP state highway) भी है, जिनको चार लेने में बनाया जाएगा। इन राजमार्गो में फर्रुखाबाद का फतेहगढ़-गुरसहाय गंज मार्ग, लखनऊ का गोसाईगंज-बनी-मोहान मार्ग, उन्नाव का बिलग्राम-उन्नाव-बिलग्राम मार्ग का नाम शामिल है और बुलंदशहर का मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग, मेरठ का बडौत-मेरठ मार्ग, सोनभद्र का लुंबनी मार्ग को भी इसमेर शामिल किया गया है और मुरादाबाद का मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग, संभल का बुलंदशहर मार्ग, मुजफ्फजर नगर का खटीमा मार्ग, चंदौली का कंचनपुर-मधुपुर मार्ग व जौनपुर का प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग भी इसमे शामिल है, जिन्हें फोर लेन में बनाया जाएगा।