home page

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में लगेंगी 400 फैक्टरियां, 4 गुणा बढ़े जमीनों के रेट

UP News - एक ताजा रिपोर्ट के मुताबि आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इस जिले में औद्योगिक गलियारा बनाया जा रहा है। जिसमें 400 फैक्टरियां लगाई जाएंगी... जिसके लिए 40 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस पहल से जिले का कारोबार बढ़ेगा और अनुमानित 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा-

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में लगेंगी 400 फैक्टरियां, 4 गुणा बढ़े जमीनों के रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे के निकट दातागंज व बिनावर क्षेत्रों में एक औद्योगिक गलियारा स्थापित किया जा रहा है। निर्माण की गति धीमी है, पर बिनावर में 1600 बीघा और दातागंज में 1000 बीघा भूमि अधिग्रहित (land acquired) की गई है। यहां 200 से अधिक कंपनियां स्थापित होने की उम्मीद है, जिसके लिए 40 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस पहल से जिले का कारोबार बढ़ेगा और अनुमानित 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। बिनावर के घटपुरी में बनने वाला एक्सप्रेस-वे का जंक्शन (junction) भी काफी लाभ पहुंचाएगा।

औद्योगिक गलियारा गांव बिनावर (Industrial Corridor Village Binawar) के घटपुरी और दातागंज के पापड़ गांव में बनाया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है। बिनावर में लगभग 16 सौ बीघा और दातागंज में एक हजार बीघा जमीन क्रय की जा चुकी है।

अब तक 40 कंपनियों ने किया आवेदन- 
यह क्षेत्र हस्तशिल्प और मेंथा के बड़े कारोबार के लिए जाना जाता है। औद्योगिक गलियारा बनने से कई बड़ी कंपनियाँ यहाँ अपने प्लांट लगाएंगी, जिससे क्षेत्र की तरक्की होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे का जंक्शन (घटपुरी, बिनावर) भी व्यापार को बढ़ावा देगा। यूपीडा की वेबसाइट पर विज्ञापन निकलने के बाद अब तक 40 कंपनियों ने उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। यूपीडा का लक्ष्य इस क्षेत्र में 200 कंपनियां स्थापित करना है, जिस दिशा में वह काम कर रहा है।

40 गांवों के लोगों को होगा फायदा  क्षेत्र की 50 हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बिनावर क्षेत्र के घटपुरी के पास बन रहे औद्योगिक गलियारे से क्षेत्र के 40 गांवों में रहने वाली 50 हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यहां लोग चाय की दुकान, भोजनालय समेत अन्य कारोबार कर सकेंगे।

जमीनों के रेट हुए चार गुना-

औद्योगिक गलियारा बनाए जाने से पहले क्षेत्र की जमीन दो लाख रुपये बीघा तक में मिल जाती थी। गलियारे की मंजूरी के बाद यहां जमीन की कीमत आठ लाख रुपये प्रति बीघा तक पहुंच गई है। यहां जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण (land acquisition) से बच गई है उन लोगों की चांदी हो गई है। वह खुद ही अपना कारोबार स्थापित कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग जमीन को महंगे दामों में बेच रहे हैं।



जिले के उद्यमियों को मिलेगी प्राथमिकता- 
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार (Deputy Commissioner Industries Ashok Kumar) उपाध्याय ने घोषणा की है कि ज़िले में बन रहे औद्योगिक गलियारों में ज़िलेभर के उद्यमियों (entrepreneurs) को प्राथमिकता मिलेगी। उनका पहला प्रयास स्थानीय उद्यमियों के उद्योग स्थापित कराना रहेगा, जिसके बाद दूसरे ज़िलों के उद्यमियों को मौका दिया जाएगा। ज़िले में पहला उद्योग क्षेत्र बिनावर में और दूसरा औद्योगिक गलियारा दातागंज (Industrial Corridor Dataganj) में स्थापित हो रहा है। यह पहल ज़िले के तेज़ विकास में सहायक होगी।