UP News : यूपी के 3 तहसीलों के 52 गांवों की लगी लॉटरी, ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे होने का रिकॉर्ड बनने वाला है। अब तक उत्तर प्रदेश में 7 एक्सप्रेस वे संचालित हैं, जबकि 5 एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है 9 एक्सप्रेसवे और प्रस्तावित हैं।
इसी कड़ी में एक और एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस एक्सप्रेसवे के लिए 52 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा
जमीन की खरीद बिक्री पर लगी रोक
नई एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) के लिए जो जमीन अधिसूचित की गई है, उसकी खरीद और बेचने पर रोक लगा दी गई है। इन गांवों में जमीन के उपयोग में बदलाव नहीं किया जा सकता। तहसील प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
अयोध्या में बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में राम नगरी अयोध्या से अयोध्या ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (greenfield expressway) का निर्माण किया जा रहा है। इसक लिए 52 गांवों की जमीन का अधिग्रहण शुरू हो गया है।
अयोध्या-सुल्तानपुर के बीच बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए केंद्र सरकारकी ओर से भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके निर्माण की प्रक्रिया की ओर तेजी से बढ़ा जा रहा है।
3 तहसीलों की 52 गांव जमीन ली जाएगा
नए एक्सप्रसेवे (new expressway project) के प्रोजेक्ट के तहत बीकापुर तहसील के 39, सदर तहसील के 5 और सोहावल तहसील के 8 गांवों की जमीन का अधिग्रण किया जाएगा। बता दें कि जो गांव प्रभावित हो रहे हैं।
वह अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। अपर जिलाधिकारी की आरे से निर्देश दिए गए हैं कि इन गांवों में जमीन के भू-उपयोग में कोई बदलाव न किया जाए।
कितना चौड़ा होगा एक्सप्रेसवे
अयोध्या-सुल्तानपुर (Ayodhya-Sultanpur expressway) के बीच एक्सप्रेसवे को फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड के हिसाब से बनाया जाएगा। यहां हाई-स्पीड कॉरिडोर विकसित किए जाऐंगे। इसका ड्रोन से सर्वे किया गया है और 150 मीटर चौढ़ाई का एक्सप्रेसवे होगा।
बाराबंकी से भी बनेगा हाईवे
उत्तर प्रदेश (New Highway in UP) में एक और नया हाईवे बनाया जा रहा है। यह बाराबंकी के सफेदाबाद से निकलेगा। हाईवे के कारण लखीमपुर खीरी सहित 6 जिलों को लाभ होगा। नया हाईवे मुख्य रूप से खेती योग्य जमीनों से होकर निकलेगा। हाईवे को चंदौली गांव के पास देवा-फतेहपुर-महमूदाबाद से जोड़ा जा सकता है।
यहां होगा बाईपास
हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसपर विशुनपुर और फतेहपुर में 4.25 किमी और 5.75 किमी लंबे बाईपास बनाए जाएंगे। फतेहपुर में रेलवे ट्रैक (railway track) के पास एक आरओबी भी होगी। इसके दूसरे फेज में एक बड़ा पुल और 11 छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। 16 गांवों की निजी जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इनमें से 7 गांवों में संयुक्त सर्वे पूरा हो चुका है ।
इतने रुपये से होगी लागत
प्रोजेक्ट (New expressway project) के निर्माण पर करीब 650 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 220 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर लगेंगे। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
