UP News : उत्तर प्रदेश में बनेगा 90 किलोमीटर का नया लिंक रोड, लखनऊ-आगरा और गंगा एक्सप्रेसवे किए जाएंगे कनेक्ट, 1 हजार किसानों की ली जाएगी जमीन
HR Breaking News - (UP Link Expressway) यूपी सरकार ने अब एक ओर एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है। अब एक्सप्रेसवे का हब बन चुके यूपी ने एक और बड़ा प्लान तैयार किया है। अब जल्द ही यूपी में 90 किलोमीटर का नया लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा और इसके निर्माण के लिए 1 हजार किसानों की जमीन ली जाएगी। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway ) के बारे में।
कौन सा है ये लिंक एक्सप्रेसवे
दरअसल, आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई में कैबिनेट ने दोनों एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की मंजूरी दी दे है। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद महज 1 घंटे के भीतर दोनों ही एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) को गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का फायदा वाहन मालिकों को मिलेगा और साथ ही सामान की ढुलाई आसान होने और कनेक्टिविटी बढ़ने से औद्योगिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। बता दें कि इस लिंक एक्सप्रेसवे का नाम फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) रखा गया है, क्योंकि इसका निर्माण इसी जिले से होकर किया जाने वाला है।
कितना लंबा बनेगा ये एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे तकरीबन 90 किलोमीटर का बनने वाला है, जो यूपी के 6 जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा और इसके माध्यम से राजस्थान का आवागमन भी आसान हो जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर इटावा जिले से शुरुआत होकर फर्रुखाबाद के रास्ते हरदोई में जाकर गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा।
इस प्रोजेक्ट (UP New projects) की लागत 7,488.74 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके निर्माण को पूरा करने के लिए 548 दिनों का मकसद रखा गया है। बता दें कि इसे बनाने वाली एजेंसी 5 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी। यह प्रोजेक्ट यातायात प्रवाह को आसान बनाने के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
इन किसानों की ली जाएगी जमीन
यूपी में बन रहे इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) को बनाने के लिए यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UP Expressway Industrial Development Authority) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको बनाने के लिए जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों के हजार से ज्यादा किसानों की जमीनों को अधिग्रहित किया जाएगा।
इसके लिए बाकायदा सूची भी तैयार की जा चुकी है। सरकार ने इस पर 10 दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने को लेकर भी बात कही है। इसके बाद जमीनों का बैनामा कराकर मुआवजा बांटना भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
दरअसल, आपको बता दें कि फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे(Farrukhabad Link Expressway) की शुरुआत इटावा से होगी और कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर के रास्ते हरदोई तक होकर जाएगा। ये सीधे तौर पर अब गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगाा। इसे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway Updates) के पास इटावा के ताखा के कुदरैल गांव से इसकी शुरुआत होगी और हरदोई के कौसिया गांव तक यह एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।
इसके साथ ही लिंक एक्सप्रेसवे पर रूपापुर के पास इंटरचेंज बनाया जाएगा, जो जलालाबाद तहसील के रघुनाथपुर गांव से निकलर फर्रुखाबाद तक होकर जाएगा। वहीं, एक और इंटरचेंज अल्हागंज के रूपापुर चौराहे के पास भी निर्मित किया जाएगा। इसके साथ ही कन्नौज, फर्रुखाबाद और मैनपुरी में भी इंटरचेंज बनाए जाने का प्लान है।
