UP News : यूपी में अब यहां बसेगा नया शहर, 14 लाख लोगों को मिलेंगे घर, 12 हजार हेक्टेयर भूमि का होगा विकास
UP News : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में अब यहां नया शहर बसाया जाएगा। यह एक 'सपनों का शहर' होगा, जिसमें थीम पार्क, होटल, कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स सिटी जैसी सुविधाएं होंगी। लगभग 14 लाख लोगों के रहने की क्षमता वाला यह शहर चार चरणों में विकसित होगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर से कुबेरपुर के बीच आगरा अर्बन सेंटर (Agra Urban Center) विकसित किया जा रहा है। यह एक 'सपनों का शहर' होगा, जिसमें थीम पार्क, होटल, कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स सिटी जैसी सुविधाएं होंगी।
इसके अलावा, यहां उद्योग और आवासीय कॉलोनियां (Industries and Residential Colonies) भी बनेंगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने इसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और हाल ही में स्टेकहोल्डर्स के साथ एक प्रेजेंटेशन में इसकी जानकारी दी।
यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने एक नई अर्बन सिटी के बारे में जानकारी दी। यह शहर 12 हजार हेक्टेयर में फैला होगा, जिसमें 25% भूमि उद्योगों के लिए रखी जाएगी। इनमें गैर-प्रदूषणकारी उद्योग और पर्यटन से जुड़े उद्यमों को प्राथमिकता मिलेगी। लगभग 14 लाख लोगों के रहने की क्षमता वाला यह शहर चार चरणों में विकसित होगा। इसका पहला चरण 2025 से 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।
मास्टर प्लान के मुताबिक 2041 तक पूरा नया शहर बसेगा। नई अर्बन सिटी के लिए पानी की व्यवस्था यमुना और लोअर गंगा कैनाल (Yamuna and Lower Ganga Canal) से की जाएगी। बैठक में फुटवियर व चर्म विकास परिषद अध्यक्ष पूरन डावर ने जेवर में लेदर पार्क के लिए 100 एकड़ भूमि का सुझाव दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) को सरल बनाने की बात कही।
मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि टीटीजेड में उद्योगों (Industries in TTZ) पर लगी रोक जल्द खत्म हो जाएगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार प्रभावी पैरवी कर रही है। शहरी विकास योजना को अंतिम रूप देने के लिए, सीईओ ने सभी संबंधित पक्षों से 15 दिनों के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं।
औद्योगिक क्षेत्र से शुरुआत, 14.6 लाख लोगों के लिए बनेंगे आवास-
शहर के पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस स्मार्ट शहर में 14.6 लाख लोगों के लिए आवासीय सुविधा और करीब 8.5 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन की योजना है। शहर का विकास पहले 36 गांवों में होगा, जिसके बाद शेष 58 गांवों की 9500 हेक्टेयर भूमि को शामिल करते हुए विस्तार होगा। यहां आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक, हरित क्षेत्र और आधुनिक ट्रांसपोर्ट (transport) सुविधाएं प्रस्तावित हैं।
