UP News : उत्तर प्रदेश में बसाया जाएगा 175 वार्ड वाला नया शहर, प्रोजेक्ट में 20 गांवों को किया जाएगा शामिल
UP News : अब यूपी में एक नया शहर बसाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 175 वार्ड वाला नया शहर बसाया जाएगा। यूपी में इस नए प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी शुरू हो गई है और इस नए शहर को बसाने के लिए 20 गांवों को शामिल किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी (UP New City) का ये नया शहर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।
HR Breaking News (UP News) यूपी में अब जल्द ही एक नए शहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अब जल्द ही यूपी में एक नया अत्याधुनिक शहर बसाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में इस शहर बसने से लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।
इस नए शहर के प्रोजेक्ट (UP New Project) में 20 गांवो को शामिल किया जाएगा और ये नया शहर 175 वार्ड वाला होगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
कौन से गांव होंगे शामिल
इस नए शहर को ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) के नाम से जाना जाएगा। इस नए शहर को बसाने के लिए मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
इस नई रिपोर्ट के बेस पर ग्रेटर गाजियाबाद में तकरीबन 175 वार्ड शामलि होंगे और इसकी कमान सचिव स्तर के अधिकारी के हाथ में सौपी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)के ऐलान के बाद ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की तैयारी चल रही है।
योगी सरकार ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की घोषणा के बाद ही खोड़ा और लोनी नगरपालिका और डासना नगर पंचायत के पूरे इलाके के साथ ही मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को मिलाकर ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad Updates) को बसाया जाना है।
जिला प्रशासन के साथ ही अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी कवायद चल रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन क्षेत्रों को इस तरह से जोड़ा जाए, ताकि यह ग्रेटर गाजियाबाद की शक्ल ले सके। इस पर कार्य जारी है।
पहले बनाई गई थी यह योजना
इससे पहले ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad News)में खोडा, लोनी और डासना के साथ मुरादनगर के गाजियाबाद सीमा ने लगे 13 गांवों को जोड़ने की योजना बनाई गई थी, लेकिन नक्शों के मिलान में तकरीबन 20 गांव इसकी जद में आ रहे हैं।
इस शहर के निर्माण के पहले चरण में सभी नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के नक्शे निकलवाए गए थे। उसके बाद इन नक्शों को नगर निगम की सीमा से मिलाया गया। ग्रेटर गाजियाबाद में किन गावों को शामिल किया जाएगा, इसे लेकर लगातार काम किया जा रहा है।
किसको सौंपी जाएगी प्रोजेक्ट की कमान
सूत्रों के अनुसार ग्रेटर गाजियाबाद के गठन (Formation of Greater Ghaziabad) होते ही इसकी व्यवस्था कमिश्नरेट की तरह होने जा रही है। ग्रेटर गाजियाबाद की कमान सचिव स्तर के एक अधिकारी को सौपी जाएंगी। बता दें कि नगरायुक्त सचिव स्तर का होगा।
इसके अलावा पहले की तरह जोनल व्यवस्था भी होगी, लेकिन जोनल प्रभारी भी आईएएस अधिकारी ही होंगे। अभी फिलहाल तो सचिव स्तर के अधिकारी के अधीन जो जोनल अधिकारी सम्मिलित होंगे, यह अभी तय नहीं है। विभागीय सूत्रों पर गौर करें तो पूरे ग्रेटर गाजियाबाद को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है और इसके लिए हर जोन में अलग-अलग सेक्टर होंगे।
जानिए क्या है पूरा मास्टर पलान
अधिकारियों के मुताबिक जीडीए गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर और मोदी नगर को पहले ही 2031 के मास्टर प्लान में शामिल किया जा चुका है और इसी बीच जीडीए के मास्टर प्लान (master plan of gda) को भी ध्यान में रखा जा रहा है।
बता दें कि इस नए शहर ग्रेटर गाजियाबाद की सीमा का निर्धारण सड़क मार्ग से होना है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन (District Magistrate Administration)द्वारा ग्रेटर गाजियाबाद के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इसको बसाने के लिए सभी विभागों ने सर्वे पूरा कर लिया है। वहीं, अभी इसकी सीमा और इसमे कौन-कौन से क्षेत्र का कितना हिस्सा शामिल होगा, इन सबको लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
