UP news : घर बनाने आए मिस्त्री से की लव मैरिज, ससुराल पहुंची तो पता चली असलियत, थाने में की शिकायत
Love affair : राजमिस्त्री स एक लड़की को प्यार हो गया और उसके साथ उसने लव मैरिज कर ली, जब लड़की ससुराल पहुंच तो उसे अपने पति की असलियत पता चली और उसके बाद वो पति की शिकायत करने थाने पहुंच गयी। आइये जानते है इनकी लव स्टोरी

HR Breaking News, New Delhi : यूपी में धर्म परिवर्तन के मामले अभी थम नहीं रहे हैं। मैनपुरी से भी एक केस सामने आया है। यहां एक राजमिस्त्री ने शौचालय निर्माण के दौरान युवती को फंसा लिया। फुरकान से सुल्तान बने राजमिस्त्री ने युवती से लवमैरिज कर ली। इसके बाद युवती को अपने साथ अपने घर ले गया। युवती जब ससुराल पहुंची तो अपने शौहर की असलियत और उसके असली नाम का पता चला। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की। फिर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
Baghpat UP : सबको नींद की दवाई देकर लवर से मिलने जाती थी भाभी, ननद को चल गया पता
मामला कुरावली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां की निवासी दलित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसके गांव में शौचालय निर्माण करने के लिए आए राजमिस्त्री ने अपना नाम सुल्तान सिंह बताया और उसे प्रेम जाल में फंसा कर प्रेम विवाह कर लिया। वह सुल्तान के साथ जब संभल पहुंची तब उसे उसके असली नाम और धर्म की जानकारी हुई। उसका असली नाम फुरकान अली पुत्र मोहम्मद जरीब अली निवासी लहरापुर थाना हयात नगर जनपद संभल सामने आया। पीड़िता का आरोप है इसके बाद से ही वह उसे प्रताड़ित और मारपीट करने लगा। दो दिन पहले आरोपी ने उसे घर से निकाल दिया।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
कोतवाली प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फुरकान अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 3/7 1, 416, 316, 420, 323, एससी एसटी एक्ट, 296 ए, 498 ए, तथा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। गुरुवार को कुरावली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कर रही है। मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया, कुरावली निवासी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इस मामले में कोई और तो शामिल नहीं है, पुलिस इसकी जांच भी कर रही है।
Baghpat UP : सबको नींद की दवाई देकर लवर से मिलने जाती थी भाभी, ननद को चल गया पता