UP News : नई नवेली दुल्हन के साथ प्रेमी उड़ा रहा था गुलछर्रें, पति ने पकड़ा रंगे हाथ
HR Breaking News, New Delhi : संभल के नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी पहुंचा. महिला के पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों की जमकर पिटाई की. साथ ही 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दे दी. आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस दोनों को थाने ले आई. महिला का पति भी थाने पहुंचा. थाने पहुंची महिला ने पुलिस के सामने अजीब डिमांड रख दी, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. महिला ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रही रहना चाहती है.
School close in UP : DM ने जारी किये निर्देश, इतनी तारीख तक बंद रहेंगे UP Board और CBSE के स्कूल
शादीशुदा महिला संभल थाना असमोली क्षेत्र की रहने वाली है. तीन माह पूर्व थाना हज़रत नगर गढी क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह हुआ था. दो माह तक नवविवाहित अपनी ससुराल में पति के साथ हंसी खुशी से रह रही थी लेकिन कुछ मनमुटाव होने के कारण नवविवाहिता संभल थाना नखासा क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. गुरुवार को लगभग दो बजे विवाहिता का पति अपनी पत्नी के पास किराए के मकान पर पहुंचा तो कमरे में उसके प्रेमी को पाया.
अनजान शख्स को पत्नी के कमरे में देखकर पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. पति ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पति, प्रेमी और प्रेमिका को साथ लेकर थाना नखासा आई. पुलिस ने पति और प्रेमी को शांतिभंग में 151 में चालान कर संभल कोर्ट में पेश किया और जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
शुक्रवार को महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और प्रेमी से निकाह करने की जिद पर अड़ी गई. है. महिला ने कहा, ‘मेरे शादी ढाई माह पहले हुई थी. मेरे पति ने प्रेमी के साथ मुझे देख लिया था. दोनों इस समय जेल में हैं. मेरा पांच साल से अफेयर था. मैं अपने प्रेमी के साथ ही निकाह करना चाहती हूं. मेरा निकाह मेरे प्रेमी के साथ ही कराया जाए या फिर प्रेमी अर कानूनी कार्रवाई की जाए.’
Suhagrat पर गोली खाकर पति ने बनाये रिलेशन, पुलिस स्टेशन जा पहुंची नई नवेली दुल्हन
कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति और प्रेमी का शांतिभंग में चालान किया गया था. महिला इसके बाद थाने नहीं आई है. अगर कोई तहरीर देती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
