UP News : सगाई के बाद साली को दिल दे बैठा जीजा, शादी से पहले दोनों हुए फरार
affair with saali : सगाई के बाद जीजा और साली के काफी बात चीत होने लग गयी और और यही बात चीत कब प्यार में बदल गयी पता नहीं चला और फिर शादी से पहले ही दोनों ने भागने का प्लान बनाया, अब सारे परिवार वाले उन्हें ढूंढ रहे हैं

फतेहपुर के सदर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली महिला की बेटी की सगाई जयविजय नाम के लड़के से हुई. लड़का फतेहपुर शहर की नई बस्ती आबू नगर मोहल्ले का रहने वाला है. दोनों की इसी साल शादी होना भी तय हुआ था, लेकिन इससे पहले ही युवक अपनी नाबालिग साली को लेकर भाग निकला. अब दोनों परिवार उनकी तलाश में लगे हुए हैं.
Riti riwaj : इस गांव में एक महिला कई मर्दों से करती है शादी, एक साथ रहते हैं सब लोग
स्कूल जाते समय गायब हुई नाबालिग
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 साल की बेटी शहर के एक स्कूल में पढ़ती थी. बीते 18 नवंबर को वह सुबह स्कूल जाने का कहकर घर से पैदल निकली थी. जब काफी देर तक वह घर से वापस नहीं आयी तो, घरवाले ढूंढने लगे. स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह तो स्कूल पहुंची ही नहीं थी. ऐसे में सभी रिश्तेदारों से पता किया गया.
Riti riwaj : इस गांव में एक महिला कई मर्दों से करती है शादी, एक साथ रहते हैं सब लोग
होने वाला दामाद भी गायब
महिला ने जब होने वाले दामाद के घर फोन लगाया तो पता चला कि उसी तारीख से दामाद भी घर से गायब है. महिला ने शक के आधार पर जयविजय के खिलाफ नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.