home page

UP news : रिलेशन बनाने के बाद शादी से मुकरा जीजा, पुलिस के पास पहुंचा मामला

extramarital affair : पुलिस के पास आये दिन ऐसे हैरान कर देने मामले आते हैं जिनके बारे में जान कर हैरानी होती है | यूपी पुलिस के पास एक ऐसा मामला आया है जहाँ पर एक जीजा ने शादी का वादा करके अपनी ही साली के साथ रिलेशन बनाये और अब वो शादी से मुकर गया है | पुलिस ने इसपर क्या एक्शन लिया, आइये नीचे खबर में जानते हैं  
 | 
affair

HR Breaking News, New Delhi : अमरोहा के डिडौली में जीजा-साली (jija saali affair) के प्रेम प्रसंग को लेकर थाने में जमकर ड्रामा हुआ। साली जीजा पर वायदा कर शादी से मुकरने का आरोप लगाती रही। वहीं, खुद के गर्भवती होने की बात कही। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने जीजा व उसके परिजनों को थाने में बुलाया। 
 

इस बीच साली और उसकी बहन में भी नोक-झोंक हुई। हालांकि, बाद में साली को जीजा के परिवार साथ भेजने पर सहमति बन गई। यह मामला डिडौली से जुड़ा है। यहां के निवासी एक युवक की शादी तीन साल पहले अमरोहा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। 

chanakya ki neeti : इन 4 गुणों वाली स्त्री खुशियों से भर देती है घर ,किस्मत वाले को ही मिलती है ऐसी पत्नी


बताया जाता है कि दोनों ने प्रेम विवाह (love marriage) किया था। युवती के मायके वाले नोएडा में किराये के मकान पर रहते हैं। चार माह पहले युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा। वह वहां पर मजदूरी करने लगा। ससुराल में सास और ससुर के अलावा साली भी है। वहां रहते-रहते जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 
 

वहीं, आपसी संबंध भी बन गए। इस बीच जीजा उससे शादी का भी वायदा करता रहा। जब साली ने शादी के लिए अधिक दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया। बाद में वह पत्नी के साथ गांव वापस आ गया। उसके बाद से साली लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास करती रही, लेकिन वह उससे बचने लगा। 
इससे खफा साली शुक्रवार देर रात डिडौली थाने पहुंच गई और जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, खुद को गर्भवती होने की बात कही। उसने जीजा से शादी करने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर पुलिस ने जीजा व उसके परिवार के लोगों को वहां बुला लिया। 

chanakya ki neeti : इन 4 गुणों वाली स्त्री खुशियों से भर देती है घर ,किस्मत वाले को ही मिलती है ऐसी पत्नी

 
वार्ता शुरू हुई तो साली ने शादी करने की जिद शुरू कर दी। इस पर उसकी बहन से तीखी नोक-झोंक हुई। पुलिस ने दोनों को शांत किया। काफी देर तक दोनों पक्षों में वार्ता चली। बाद में दोनों के परिवारों के बीच साली को जीजा के परिवार के साथ भेजने पर सहमति बनी। देर रात साली को जीजा के साथ भेज दिया गया।