home page

UP news : नकली शादी करके प्रेमिका को किराये के घर में रखा, फिर एक दिन सामान समेट कर लड़का हुआ फरार

Love affair : लड़की पुलिस के पास पहुंची और अपनी आप बीती बताते हुए उसने बताया की उसके प्रेमी ने उसके साथ धोखा किया है, उससे शादी किये बिना ही उसे अपने साथ किराए के मकान में रखा और फिर एक दिन उसे छोड़ कर भाग गया, क्या है ये मामला, आइये विस्तार से जानते हैं  

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : बदायूं के युवक ने बरेली के सीबीगंज की युवती के साथ फर्जी तरीके से बिना फेरे के शादी कर ली। इसके बाद उसने किराये पर कमरा लेकर युवती को पत्नी की तरह रखा। युवती ने कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाया तो युवक सामान समेटकर फरार हो गया। पीड़ित युवती की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती की मुलाकात बदायूं उसावां के शिवम से छह महीने पहले हुई थी। शिवम ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। उसने शादी का प्रस्ताव रखा और युवती को कचहरी में ले जाकर स्टांप पेपर के जरिये फर्जी शादी कर ली। बाद में कोर्ट मैरिज करने का झांसा देकर शिवम किराये के कमरे पर युवती को पत्नी की तरह रखने लगा। 

Jamui Bihar : आधी रात को सास को मिलने पहुंचा आशिक दामाद, गांव वालों की पड़ गयी नज़र



युवती ने कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाया तो युवक कमरे से अपना सामान समेटकर फरार हो गया। युवती ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर युवक के खिलाफ सीबीगंज थाने में रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।