home page

UP news : बहु पैरों में तेल लगा दो, कह कर गंदी हरकतें करता था दरोगा ससुर

Sasur Affair : हाल ही में एक लड़की ने अपने दरोगा ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई क्योंकि उसका ससुर उससे पैरों में तेल लगवाने के नाम पर गलत हरकतें करता था | आइये जानते हैं इनकी कहानी 

 | 
महिला बुज़ुर्ग ससुर के पैरों में तेल लगाते हुए

HR Breaking News, New Delhi : बरेली में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। रिटायर दरोगा ससुर (Sasur Affair) ने मालिश के बहाने छेड़छाड़ की। विरोध पर पति ने तीन तलाक दे दिया। कोतवाली में पति और ससुर  (Sasur Affair) समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

UP news : महिला कमरे में बदल रही थी कपडे तो ऊपर से आ गया जेठ, फिर करने लगा ये हरकत

कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि उसका निकाह फरवरी 2023 में इज्जतनगर क्षेत्र निवासी रिटायर्ड दरोगा के बेटे से हुआ था। वह पैरों में तेल मालिश कराने के बहाने अश्लील हरकतें करता था। इससे बचने के लिए उन्होंने ससुराल में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। 28 मई 2023 को पति व ससुर ने उसे पीटा और पुलिस में शिकायत करने पर धमकाया। फिर 22 july 2023 को हालत बिगड़ने पर पति उसे ससुराल छोड़ आया। साथ ही ड्यूटी जाने के दौरान जान से मारने की धमकी दी। 30 जुलाई को उनके घर आकर पति ने तीन तलाक दे दिया।

UP news : महिला कमरे में बदल रही थी कपडे तो ऊपर से आ गया जेठ, फिर करने लगा ये हरकत

दहेज की खातिर दिया तीन तलाक

हजियापुर निवासी सायमा हुसैन ने पति फैसल हुसैन, सास गुलाब बानो, ससुर  (Sasur Affair) साजिद, ननद सिमरन और ननदोई सफी अहमद के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज के लिए पति ने तीन तलाक दे दिया।

UP news : महिला कमरे में बदल रही थी कपडे तो ऊपर से आ गया जेठ, फिर करने लगा ये हरकत