home page

UP News : उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, जान लें पूरी डिटेल्स

UP News : योगी सरकार अब यूपी के विकास को लेकर कई नए कदम उठा रही है। अब हाल ही में यूपी वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसके तहत जल्द ही यूपी (UP New Updates) वालों को लाइट मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। बताया जा रहा है यूपी के 5 शहरों में अब लाइट मेट्रो चलाई जाएगी। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, जान लें पूरी डिटेल्स

HR Breaking News : (UP News) योगी सरकार प्रदेशवासियों के सफर को आसान बनाने के लिए कोई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि जल्द ही यूपी के पांच शहर में लाइट मेट्रो को विकसित किया जाएगा। लाइट मेट्रो के चलने से यात्रियों को सफर में बड़ी सुविधा मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। आइए खबर में जानते हैं कि लाइट मेट्रो (Light Metro) क्या होती है और ये कैसे यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकती है।

 

 

जानिए क्या है लाइट मेट्रो

कई लोगो के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह लाइट मेट्रो (Light Metro kya hai) क्या है तो बता दें कि लाइट मेट्रो का स्टेशन किसी बस स्टैंड की तरह ही है और इस मेट्रो का कॉरिडोर जमीन पर होता है, वो भी सड़क के बिल्कुल सामानांतर में होता है। लाइट मेट्रो में सिर्फ 3-4 कोच होते हैं, जिसमें एक साथ तकरीबन 300 यात्री सफर कर सकते हैं। इनका साइज बेहद छोटा होता है। लाइट मेट्रो का यूज दुनिया के कई शहरों में हो रहा है। इन शहरों में गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी का नाम शामिल है।

केंद्रीय बजट ने दिए इतने रुपये

लागत की बात करें तो केंद्रीय बजट (union budget) में यूपी में मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए कूल 3123 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं, जिसके चलते लखनऊ के दूसरे चरण के प्रोजेक्ट को नई गति मिलेगी। वहीं, यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, और मेरठ में लाइट मेट्रो रेल (Light Metro Rail in Meerut) को नई राह मिल सकेगी। हालांकि, इस बजट का एक मोटा हिस्सा कानपुर और आगरा में जो पहले से मेट्रो परियोजनाएं संचालित है, उनपर खर्च किया जाएगा, लेकिन कुछ राशि सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, और मेरठ के लिए प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजना में भी लगाई जाएगी।

गोरखपुर में फाइनल हुए ये 2 रूट

बता दें कि यूपी के गोरखपुर में लाइट मेट्रो (Light Metro in Gorakhpur) के लिए तकरीबन 4600 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस मेट्रो के लिए दो रूट तय किए गए हैं, जिसमे से पहला रूट 15.14 किमी का होगा और ये श्याम नगर से एमएमएमयूटी तक है। इस रूट (UP Light Metro route) में कई स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमे श्याम नगर, बरगदवां, शास्त्री नगर,गोरखनाथ मंदिर, हजारीपुर, धर्मशाला, नथमलपुर, रेलवे स्टेशन, यूनिवर्सिटी, मोहद्दीपुर, रामगढ़ ताल, एम्स, एमएमएमयूटी के बीच में कूल 14 स्टेशन हैं।

बात करें दूसरे रूट (Gorakhpur metro route ) की तो इस रूट के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज से नौसड़ चौराहे तक की दूरी को तय किया गया है और इस रूट पर 12.70 किलोमीटर में बीआरडी , मोगलहा, खजांची बाजार, असुरन चौक, धर्मशाला, बशारतपुर, गोलघर, कचहरी चौराहा, अशोक नगर, वैष्णो नगर, बेतियाहाता और ट्रांसपोर्ट नगर नगर होते हुए नौसड़ तक 13 स्टेशन को प्रस्तावित किया गया है।