home page

UP News : यूपी में बसाई जाएगी नई हाईटेक सिटी, 11633 हेक्टेयर जमीन पर डेवलेप होगा शहर

UP News : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में नई हाईटेक सिटी बसाई जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिसे मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया गया है- 

 | 
UP News : यूपी में बसाई जाएगी नई हाईटेक सिटी, 11633 हेक्टेयर जमीन पर डेवलेप होगा शहर

HR Breaking News, Digital Desk- (Raya Urban Center Master Plan 2023) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एक और नया हाईटेक शहर, राया अर्बन सेंटर, बसाया जा रहा है. यह यमुना एक्सप्रेसवे के पास मथुरा जिले के राया में बनेगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से दूर होने के बावजूद, यह आगरा, अलीगढ़ और मथुरा के करीब होगा, जिससे इन क्षेत्रों के निवासियों के लिए यहां बसना आसान होगा. 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राया अर्बन सेंटर सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिसे मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया गया है. यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से मथुरा-आगरा की दूरी कम करेगी और क्षेत्र को बड़े पैमाने पर सड़क, पुल और एक्सप्रेसवे जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से जोड़ेगी. इसका उद्देश्य क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना और कनेक्टिविटी में सुधार करना है.

NCR का बड़ा शहर-
उत्तर प्रदेश में राया अर्बन सेंटर एक नई हाई-टेक सिटी होगी, जो यमुना एक्सप्रेसवे के पास 11,633 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी. इसमें एक बड़ी यूनिवर्सिटी, मेडिकल हब (Medical Hub), अस्पताल और पार्क जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. यह शहर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक एडवेंचर पार्क, बड़े शॉपिंग मॉल और म्यूजिक क्लब जैसी मनोरंजक सुविधाओं से भी लैस होगा. इस परियोजना को अब 9,366 से बढ़ाकर 11,653 हेक्टेयर में विस्तारित किया गया है.

मथुरा-वृंदावन, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, पलवल, फतेहपुर सीकरी जैसे इलाकों से ऐसे ऐशोआराम के लिए दिल्ली या नोएडा-गाजियाबाद आने वालों को अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें 1500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन टूरिस्टों से जुड़े कामों के लिए आवंटित की गई है.आलीशान फ्लैट के साथ यहां इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) भी बनाया जाएगा. कामर्शियल कांप्लेक्स भी होंगे.

रोजगार की बहार-
नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) और गाजियाबाद क्षेत्र में रैपिड रेल, फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट छह महीने से एक डेढ़ साल में पूरे होने को हैं. राया अर्बन सिटी (Raya Urban City) में आशियाना बनाने वालों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. उनका एयरपोर्ट या रैपिड रेल (rapid train) से सफर करके दिल्ली नोएडा आना भी आसान होगा. राया अर्बन सेंटर को यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा कई अन्य बड़े एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा सकता है. 

ग्रीन जोन बनेगा-
यमुना एक्सप्रेसवे मास्टर प्लान (Yamuna Expressway Master Plan) 2031 को मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत राया अर्बन सेंटर के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द शुरू होगा. एक हजार से ज्यादा हेक्टेयर में ये बेहद खूबसूरत होगा. रिवर फ्रंट का भी निर्माण किया जा सकता है.