home page

UP News : अब ट्रेन पकड़ने के लिए यूपी के 4 जिलों के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, रिडेवलप होगा ये रेलवे स्टेशन

UP News : जल्द ही, यूपी के चार शहरों के निवासियों को दिल्ली जाने की बजाय, ट्रेन पकड़ने के लिए एनसीआर में एक नया विकल्प मिलेगा. यह लोगों को दिल्ली के ट्रैफिक से बचाएगा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. बता दें कि यह दिल्ली के बाद एनसीआर का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन होगा-

 | 
UP News : अब ट्रेन पकड़ने के लिए यूपी के 4 जिलों के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, रिडेवलप होगा ये रेलवे स्टेशन

HR Breaking News, Digital Desk (UP News) जल्द ही, यूपी के चार शहरों के निवासियों को दिल्ली जाने की बजाय, ट्रेन पकड़ने के लिए एनसीआर में एक नया विकल्प मिलेगा. बागपत का खेकड़ा रेलवे स्टेशन (Khekra Railway Station of Baghpat), जो दिल्ली-सहारनपुर रूट पर है, उसे रीडेवलप (redevelop) किया जा रहा है. यह स्टेशन गाजियाबाद और सहारनपुर के बीच स्थित है. यह लोगों को दिल्ली के ट्रैफिक से बचाएगा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, दिल्ली-हावड़ा लाइन पर एक प्रमुख जंक्शन है, जिसका आधुनिकीकरण किया जा रहा है. यह दिल्ली के बाद एनसीआर का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन होगा. यहां से रोजाना लगभग 400 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें से 200 के आसपास रुकती हैं. स्टेशन को गाजियाबाद और आसपास के निवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए फिर से विकसित किया जा रहा है. बेसमेंट का काम पूरा हो चुका है और निर्माण तेजी से चल रहा है.

NCR के इन चार शहरों को होगी राहत-

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास (Redevelopment of Ghaziabad Railway Station) हो रहा है. यह स्टेशन गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा (greater noida) के लोगों को सुविधा देगा, जिन्हें अभी ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. आधुनिक सुविधाओं की कमी के कारण लोग करीब 30 से 40 किमी दूर दिल्ली जाते हैं. इस स्टेशन के विकसित होने के बाद यात्री यहीं से ट्रेन पकड़ सकेंगे, जिससे इन चार शहरों के लोगों को राहत मिलेगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भविष्य में यहां ट्रेनों का ठहराव और समय भी बढ़ाया जाएगा.

दिल्‍ली जैसा बनेगा स्‍टेशन-

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (gaziabad railway station) को रिडेवलप करने में करीब 450 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. दिल्‍ली के बाद एनसीआर में दूसरा स्‍टेशन होगा,  जिस पर इतना बजट खर्च हो रहा है. इसमें स्टेशन के प्रवेश द्वार,प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, यात्री सुविधा, लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, स्टेशन पर आवागमन के रास्ते, पार्किंग, फूड कोर्ट डेवलप (food court develop) किया जाएगा.