UP News : यूपी में करोड़ों के प्रोजेक्ट को मंजूरी, 264 एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर, यहां होगा भूमि अधिग्रहण
UP News :यूपी के विकास के लिए प्राधिकरण की ओर से कई नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब हाल ही में यूपी में करोड़ों के प्रोजेक्ट को लेकर मंजूरी मिल गई है। प्राधिकरण की ओर से इस मंजूरी के बाद 264 एकड़ जमीन में नए शहर को बसाए जाने की योजना है। इस नए शहर (UP New City) को बसाने को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News : (UP News) वैसे तो यूपी में इस समय में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अब हाल ही में यूपी में एक नए प्रोजेक्ट (UP New Projects) को लेकर सरकार की मंजूरी मिल गई है। प्राधिकरण द्वारा इस मेगा प्रोजेक्ट के निर्माण में कई सुविधाओं को शामिल किया जाने वाला है। यूपी सरकार के इस प्रोजेक्ट में नए शहर को बसाने को लेकर मंजूरी मिल गई है, जिसे 264 एकड़ में बसाया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये नया शहर कहां बसाया जाने वाला है।
भूमि खरीदने में आएगी इतनी लागत
जानकारी के लिए बता दें कि आउटर रिंग रोड (Rampur Ring Road) पर नया रामपुर के रूप में रामपुर विकास प्राधिकरण (Rampur Development Authority) की दूसरी परियोजना को विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को अब स्वीकृति मिल गई है। ग्राम पहाड़ी एवं भमरौआ में तकरीबन 264 एकड़ पर दूसरी परियोजना विकसित किए जाने का प्लान है।
इस प्रोजेक्ट (UP New projects) को कुल 888.22 करोड़ का खर्चा आ सकता है जिसमें से भूमि खरीदे जाने में कुल 334.17 करोड़ की धनराशि प्राविधानित है। बता दें कि भूमि क्रय को शासन द्वारा पहली किस्त के रूप में 100 करोड़ की धनराशि जल्द ही रामपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में आवंटित की जाएगी।
इन गावों को किया गया है चिह्नित
जिलाधिकारी का कहना है कि इस योजना में विकास कार्यों में तकरीबन 555 करोड़ रुपये के आस-पास खर्चा आ सकता है। इस आवासीय योजना (UP housing scheme) में कई गावों को चिह्नित किया गया है। जिसमे ग्राम भमरौआ के 185 निजी गाटे व 46 शासकीय गाटे तथा ग्राम पहाड़ी के 19 निजी व 03 शासकीय गाटे चिह्नित किए गए हैं।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हो चुकी आरंभ
बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर भूमि अधिग्रहण (Land acquisition on project) की कार्रवाई मई 2025 के आखिर में आरंभी की जा चुकी है। आवासीय योजना में तकरीबन 2500 से 3000 तक की संख्या में प्लाट बांटे जाने वाले हैं। आवासीय योजना (housing scheme) में मूलभूत सुविधाओं के अलावा एक मिनी स्टेडियम, अस्पताल, विद्यालय का निर्माण किया जाएगा और साथ ही इस योजना में सेफ्टी के लिहाज से सीसीटीवी के साथ-साथ एक पुलिस चौकी भी प्रस्तावित करने का प्लान तैयार किया गया है।
