UP News : यूपी में 3 नए एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव तैयार, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश में लगातार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है, जो प्रदेश और केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी कड़ी में, राज्य सरकार लखनऊ-नानपारा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Nanpara Expressway) सहित तीन नए एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है।
इन सभी एक्सप्रेस-वे को पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित करने की योजना है, जिससे निजी क्षेत्र की भागीदारी से इनका काम तेजी से पूरा किया जा सके। यह पहल राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
दक्षिणी हिस्से को पूर्वीं सीमाओं से जोड़ने की है तैयारी-
प्रदेश सरकार की ऐसी योजना है कि बुंदेलखंड से पूर्वांचल (Bundelkhand to Purvanchal) का पूर्वी हिस्से को जोड़ने के लिए झांसी से कुशीनगर तक के लिए एक्सप्रेस वे बनाने का प्लान है। इससे प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी सीमाओं को जोड़ने की तैयारी है। इसके बन जाने से प्रदेश को जोड़ने में कारगर होगा साथ ही औद्योगिक विकास में भी प्रदेश को सहयोग मिलेगा।
यूपीडा ने तैयार की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने लखनऊ-बाराबंकी-नानपारा लिंक एक्सप्रेसवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर बनाने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी और नानपारा को जोड़ेगा। इसके लिए पर्यावरणीय प्रभाव आकलन (EIA) का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का विस्तार करने की भी योजना है, जिसे यमुना नदी के किनारे से गुजारा जाएगा।
झांसी से कुशीनगर के बीच एक्सप्रेस वे को लेकर चल रहे प्रस्ताव पर रिपोर्ट यूपीडा को सौंपी गई है। वहीं लखनऊ से मुरादाबाद वाया बरेली एक्सप्रेस वे की भी मांग लंबे समय से की जा रही है। इस एक्सप्रेस वे के जरिए पश्चिमी यूपी (western UP) को राजधानी से जोड़ने की मांग है।
पश्चिम यूपी को राजधानी से जोड़ने की तैयारी-
वर्तमान में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, यमुना और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे चालू हैं। गंगा एक्सप्रेसवे का 68% काम पूरा हो चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) लगभग तैयार है। इसके अलावा, चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी-जालौन एक्सप्रेसवे को सरकार से मंजूरी मिल गई है।
प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे इतने एक्सप्रेस वे जहां लोगों को अच्छे और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी वहीं समय और संसाधन की भी बचत होगी। साथ ही अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी भी अच्छी हो जाएगी। औद्योगिक गलियारे (industrial corridor) का भी विकास होगा।
