UP News : यूपी में बनेगा सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे, योगी सरकार ने दी मंजूरी
UP News - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) से जोड़ने के लिए एक नए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) पद्धति पर बनाया जाएगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए एक नए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी दी है. यह लिंक एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से होकर गुजरेगा. इस परियोजना को इंजीनियरिंग (engeneering), प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) पद्धति पर बनाया जाएगा. शुरुआत में यह 6-लेन का होगा, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. इस एक्सप्रेस-वे का उद्देश्य दोनों प्रमुख एक्सप्रेस-वे के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है.
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे (Farrukhabad Link Expressway) उत्तर प्रदेश का सबसे महंगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बनने जा रहा है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) पर प्रति किलोमीटर 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था, लेकिन फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे का खर्च लगभग 82 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर होने का अनुमान है, जिससे पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे से फर्रुखाबाद जिले को सीधा फायदा मिलेगा.
प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, कुदरैल (इटावा) से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर (हरदोई) पर समाप्त होगा. एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लम्बाई 90.838 किमी एवं लागत 7488.74 करोड़ रुपये है.
यूपी में बनेगी एक्सप्रेसवे की ग्रिड -
इस निर्माण कार्य में केन्द्र सरकार द्वारा किसी प्रकार की भागीदारी नहीं है. ईपीसी पद्धति पर निविदा के माध्यम से निर्माणकर्ता संस्था का चयन की प्रक्रिया करते हुए निर्माण कार्य हेतु 548 दिवस एवं निर्माण कार्य समाप्ति के उपरान्त 5 वर्षों तक अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के उपरान्त संचालित हैं. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस दे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलकर समाप्त होती है. गंगा एक्सप्रेस-वे (मेरठ से प्रयागराज) निर्माणाधीन है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मिलान बिन्दु कुदरैल (जनपद-इटावा) से गंगा एक्सप्रेस-वे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा जाना प्रस्तावित है.
प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़कर उत्तर-दक्षिण दिशा में उसका विस्तार करेगा. यह एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आपस में लिंक कर एक एक्सप्रेस-वे ग्रिड का निर्माण करेगा. यह ग्रिड इन क्षेत्रों के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी और व्यापार तथा आर्थिक विकास को गति देगी.
