home page

UP News : नहाती हुई लड़की का बनाया वीडियो और फिर विदेश जाकर करदी वायरल, इस दिन होनी थी शादी

Viral video : शादी से कुछ दिन पहले ही कुछ लोगों ने लड़की का नहाती हुई का वीडियो बना लिया और इसके बाद वो विदेश भाग गए, वहां जाकर उस वीडियो को वायरल कर दिया, अब पुलिस उनके पीछे लगी है , आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरा मामला 

 | 
नहाती हुई लड़की का बनाया वीडियो और फिर विदेश जाकर करदी वायरल

HR Breaking News, New Delhi : मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के नहाते वक्त युवक ने मोबाइल से वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद आरोपी कुवैत चला गया। युवती की शादी होने से चंद दिन पहले आरोपी ने कुवैत से ही सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल कर दिए।

Kanpur : आलीशान शादी के बाद हनीमून के लिए गोवा गए तो दुल्हन बोली, मैं किसी और से प्यार करती हूँ , मुझे भूल जाओ


पीड़िता के परिवार ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने पीड़िता को अगवा करने का प्रयास किया और परिवार के साथ मारपीट की है। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले परिवार की पीड़ित युवती की मां ने मूंढापांडे थाने में सरकड़ा खास निवासी आरोपी इंतेजार और उसके तीन भाई नावेद, अथर और परवेज के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जिसमें महिला ने बताया कि इंतेजार पुत्र महमूद ने उसकी बेटी के नहाते समय के नग्न अवस्था के फोटो खींच लिए थे और वीडियो बना लिया था। इसके बाद आरोपी कुवैत चला गया। पीड़िता ने बताया कि 15 दिसंबर को उसकी बेटी की शादी होनी तय है।

करीब एक माह से आरोपी इंतेजार कुवैत से उसके बेटे के मोबाइल पर बेटी के नग्न अवस्था के फोटो और वीडियो भेज रहा है। आरोपी ने वीडियो और फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी वायरल कर दिए हैं। जिस के कारण बेटी डिप्रेशन में आ गई है।

महिला ने बताया कि आरोपी के इस घिनौनी कार्य की शिकायत उसके घर जाकर परिवार से की तो उन्होंने भी महिला और उसके बेटे साथ गाली गलौज की और मारपीट कर उन्हें घर से भगा दिया। 7 दिसंबर को इंतेजार के भाई नावेद, अथर और परवेज पीड़िता के घर में घुस आए।

उन्होंने पीड़ित युवती को अगवा करने की कोशिश की। उसे खींच कर अपने घर ले जाने की कोशिश की। महिला ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने हमारे परिवार के साथ मारपीट की। बेटे की पत्नी से भी छेड़खानी की। परिजनों ने बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्द कहकर उन्हें अपमानित किया।

Kaushambi UP : शादी के 5 महीने बाद ही दुल्हन ने बेटी को दिया जन्म, पुलिस तक पहुंच गया मामला



इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि वह युवती के मंगेतर के पास अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर रिश्ता तुड़वा देंगे। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कुवैत में बैठे आरोपी को भी मुरादाबाद लाने का प्रयास किया जाएगा।