UP News : योगी सरकार का बड़ा प्लान, दिल्ली NCR की तरह चमकाए जाएंगे यूपी के 8 जिले
Delhi NCR : यूपी में लगातार एक्सप्रेसवे और हाइवे का निर्माण हो रहा है। अब योगी सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब यूपी के 8 जिले दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Project) में आने वाले हैं। इसकी वजह से यूपी के लोगों को सौगात मिलेगी। आइए जानते है इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi NCR Latest News)। अब यूपी के 8 जिलों की किस्मत चमकने वाली है। इसकी वजह से यूपी के लोगों को कार्य के नए अवसर भी मिलने वाले हैं। इसको लेकर योगी सरकार (yogi government) ने भी प्लान तैयार कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के ये 8 जिले बिल्कुल दिल्ली एनसीआर की तरह ही चमकने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली-एनसीआर की तरह होगा विकास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत इस क्षेत्र में दिल्ली-एनसीआर मॉडल (Delhi-NCR model) को अपनाते हुए संतुलित और समन्वित शहरीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक्सपर्ट्स की एक टीम का भी गठन होने वाला है।
मास्टर प्लान (UP Master Plan) के मुताबिक काम की प्रगति की निगरानी के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाने वाला है। इसके वजह से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।
निवेश के भी मिलेगा शानदार मौके
यह परियोजना उद्यमियों को संगठित ढंग से निवेश करने के लिए आकर्षित करने वाली है। औद्योगिक क्षेत्र, विशेष आर्थिक जोन और लॉजिस्टिक हब (Land price in UP) जैसी संरचनाएं उन्हें स्थायी और सुरक्षित वातावरण को प्रदान करने में मदद करेगी। जिसकी वजह से स्थानीय रोजगार में भी वृद्धि देखी जाएगी।
भूमि उपयोग को लेकर लागू होगी नीति
मास्टर प्लान-2051 में क्षेत्रीय भूमि उपयोग की स्पष्ट रूपरेखा बनाई जाने वाली है। कृषि, आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक (Commercial Land) और सार्वजनिक कार्य में प्रयोग की जाने वाली जमीनों का वैज्ञानिक और संतुलित वर्गीकरण सुनिश्चित किया जाने वाला है। इसकी वजह से पर्यावरण और विकास दोनों का संतुलन बना रहने वाला है।
जानिये क्यों जरूरी है यह योजना
कानपुर और इसके आसपास के जिलों में अब तक असंतुलित शहरी विकास की परेशानी देखी जा रही है। नए कानून उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम, (Area Development Authorities Act) 2024 के तहत अब इन जिलों में योजनाबद्ध विकास को प्राथमिकता दी जाने वाली है।
मास्टर प्लान-2051 की शुरू हुई तैयारी
इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारने के लिए GIS आधारित मास्टर प्लान-2051 की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA Latest Project) को यह जिम्मेदारी दी गई है, जो क्षेत्रीय योजना के जरिए भूमि उपयोग, बुनियादी ढांचे, परिवहन, आवास, और औद्योगिक विकास की विस्तृत नीति तैयार करने वाला है।
क्रीडा की हुई स्थापना
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर कानपुर क्षेत्र के विकास के लिए क्रीडा की स्थापना की जा रही है। क्रीडा का लक्ष्य क्षेत्र में संतुलित और संगठित शहरीकरण (Urbanization in UP) को सुनिश्चित करना होगा। इसकी वजह से सभी जिलों को एकसमान अवसर और सुविधाएं प्राप्त होने वाली है।
आवासीय विकास मिलेगा बढ़ावा
योगी सरकार ने बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात जिलों को शामिल करते हुए कुल 20,094 वर्ग किमी क्षेत्र में समेकित विकास करने की योजना (Residential Plan) को तैयार कर लिया है। इस योजना का उद्देश्य औद्योगिक, बुनियादी ढांचे और आवासीय विकास को एकीकृत रूप से बढ़ावा देना होगा।
