UP Railway News : उत्तर प्रदेश के लिए रेलवे का एक और बड़ा कदम, यहां पर बनाई जाएंगी बाईपास रेल लाइन
UP News :उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है। यूपी रेलवे (UP Railway) ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि यूपी में एक नई बाईपास रेलवे लाइन बिछाई जाने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (New Railway Line in UP) उत्तर प्रदेश में एक और नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि ये एक बाईपास रेल लाइन रहले वाली है। इस रेल लाइन (UP Railway Line) के बिछाये जाने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में।
बाईपास रेल लाइन का होगा निर्माण
बता दें कि अब यूपी में एक नई लाइन (New Railway Line) बिछाने की तैयारी हो रही है। अब यूपी के गोरखपुर कैंट, देवरिया, कप्तानगंज, घुघली, सिवान और छपरा में भी बाईपास रेल लाइन का निर्माण होने वाला है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने 15 बाईपास रेल लाइनों (Bypass rail lines) के लिए सर्वे शुरू कर दी है।
इसमें नई बाइपास लाइन देवरिया को भी शामिल किया गया है। गोरखपुर शहर के बाहर मगहर से सरदारनगर तक लगभग 35 किमी गोरखपुर जंक्शन बाईपास रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR For railway Line) तैयार की जाने वाली है।
छपरा-गोंडा रूट पर चलेगी लाइन
डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर रेलवे बोर्ड की मुहर लगाते ही निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। बाईपास रेल लाइन सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन से होकर गुजरने वाली है। छपरा-गोंडा रूट पर चलने वाली मालगाड़ियां गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) न आकर बाईपास लाइन होते हुए सरदारनगर से सीधे मगहर होते हुए गोंडा पहुंचने वाली है।
सर्वे कार्य होगा शुरू
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मुख्य रेलमार्ग के अलावा साइड लाइन पर पड़ने वाले सभी छोटे-बड़े शहरों के बाहर से भी बाईपास रेल लाइनों (Bypass rail lines) को निर्माण किया जा रहा है। नई बाइपास रेल लाइनें न सिर्फ ट्रेनों की गति और समय पालन को दुरुस्त करने वाले हैं।
हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रैक क्षमता भी बढ़ाई जाने वाली है। गोरखपुर (Gorakhpur News) समेत सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का लोड कम होने वाला है। मालगाड़ियों का संचालन रनथ्रू (बिना रुके) हो सकता है। यात्रियों की मांग के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।
इन बाईपास लाइनों को मिली स्वीकृति
- गोरखपुर जंक्शन मगहर-सरदारनगर बाईपास रेल लाइन के निर्माण को स्वकृति मिल गई है, जिसकी लंबाई 35 किलोमीटर रहने वाली है।
- गोरखपुर कैंट बाईपास वाई कनेक्शन (Gorakhpur Cantt Bypass Y Connection) -कुसम्ही से उनौला के बीच 12 किमी बाईपास लाइन का निर्माण होगा।
- लक्ष्मीगंज से घुघली के बीच 08.50 किमी लंबी कप्तानगंज बाईपास लाइन को बनाया जाएगा।
- घुघली बाईपास रेल लाइन वाई कनेक्शन- 02 किमी लंबी होगी।
- सहजनवां-दोहरीघाट नई रेललाइन पर मगहर वाई कनेक्शन लाइन का निर्माण होगा।
- मनकापुर-मनकापुर-झिलाही-टिकरी वाई कनेक्शन नई रेल लाइन (new railway line) को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
- इंदारा बाईपास लाइन- किड़िहरापुर-रतनपुरा के बीच 16 किमी लंबी रेलवे लाइन बनाई जाएगी।
- औड़िहार बाईपास- सादात से सैदपुर भितरी के बीच 20 किमी बाईपास लाइन का निर्माण होगा।
- मऊ बाईपास- खुरहट से पिपरीडीह के बीच 15 किमी लंबी बाईपास रेल लाइन (Bypass railway line) बनाई जाएगी।
- वाराणसी जंक्शन बाईपास- सारनाथ से हरदत्तपुर के बीच 32 किमी लंबी लाइन बनेगी।
- डालीगंज बाईपास- बादशाहनगर से महिबुल्लापुर के बीच 06 किमी लंबी लाइन का निर्माण होगा।
- लालकुआं बाईपास- हल्दीरोड से पंतनगर (Haldi Road to Pantnagar Distance) के बीच 07 किमी लंबी रेल लाइन बनाई जाएगी।
- सीतापुर वाई कनेक्शन- सीतापुर सिटी से बहराइच के बीच 99 किमी बाईपास लाइन का निर्माण होगा।
- जिरादेई से अमलोरी के बीच 11.75 किमी लंबे सिवान बाईपास को बनाया जाएगा।
- छपरा बाईपास- टेकनिवास से छपरा ग्रामीण (Chhapra Rural) के बीच 12 किमी लंबी लाइन बनाई जाएगी।
बाईपास रेल लाइनों का होगा निर्माण
बाईपास रेल लाइनों पर अधिकतर मालगाड़ियों को चलाया जाने वाला है। मुख्य रेलमार्गों पर स्टेशनों से होकर सिर्फ यात्री ट्रेनें ही चलाई जाने वाली है। ब्लाक के दौरान विशेष परिस्थिति में यात्री ट्रेनों के लिए बाईपास रेल लाइन (Bypass railway line) का उपयोग किया जा सकता है। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होने वाली है। ब्लाक के दौरान भी ट्रेनें चलती रहेंगी। गोरखपुर से नरकटियागंज, देवरिया, छपरा और लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन हो सकता है।
