home page

UP को मिलेगी नई रेलवे लाइन की सौगात, 52 गांवों में होगा जमीन का अधिग्रहण

UP -  उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के 52 गांवों से होकर गुजरने वाली नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। यह जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ाएगी। आइए नीचे खबर में आपको बताते हैं ये रेलवे लाइन कितना लंबा होगा और कहां से कहां तक बनेगा?
 | 
UP को मिलेगी नई रेलवे लाइन की सौगात, 52 गांवों में होगा जमीन का अधिग्रहण

HR Breaking News, Digital Desk- (Maharajganj News) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के 52 गांवों से होकर गुजरने वाली नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। यह जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ाएगी। आइए नीचे खबर में आपको बताते हैं ये रेलवे लाइन कितना लंबा होगा और कहां से कहां तक बनेगा?

महाराजगंज को नई रेलवे लाइन-

रेलवे विभाग परियोजना (Railway Department Project) को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके पहले चरण की सफलता के बाद शेष गांवों में भूमि अधिग्रहण और सर्वेक्षण कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना के पूरा होने पर महराजगंज जिले को नई रेल सुविधा प्राप्त होगी.

कितने किसानों को मिला मुआवजा?

अब तक प्रभावित किसानों को 3,68,78,14,775 रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. पहले चरण में 29 गांवों में अधिग्रहण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में नौ गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है. सिसवा अमहवा जैसे गांवों को 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का भुगतान हो चुका है.

कितने गांवों से होकर गुजरेगा?

यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी. इनमें जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग और सिधवारी जैसे कई गांव शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर भूमि अधिग्रहण (land acquistion) का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.

कहां से कहां तक बनेगा?

घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर (Maharajganj via Anandnagar) तक नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. रेलवे और भूमि अधिग्रहण विभाग की संयुक्त पहल से दूसरे चरण में अधिग्रहण का सर्वे शुरू हो चुका है. इस लाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर होगी.

किसानों की लगी लॉटरी-

परियोजना प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़े के साथ-साथ आधुनिक तकनीक से हुए सर्वे की पूरी जानकारी दी जा रही है. यह नई रेल लाइन (New Rail Line) जिले को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से मज़बूती से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी.