home page

Viral video : डांस टीचर ने क्लास में कैमरा ऑन करके बनाये संबंध और अब कर रहा ब्लैकमेल

डांस सीखने जाती लड़की ने बताया की उसके डांस टीचर ने उससे प्यार का नाटक किया और फिर उसके साथ संबंध बनाते समय कैमरा ऑन करके वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर ली और अब वो ब्लैक मेल कर रहा है 

 | 
The girl going to learn dance told that her dance teacher pretended to be in love with her and then turned on the camera and recorded photos and videos while having a relationship with her and now he is blackmailing her.

HR Breaking News, New Delhi : आगरा के थाना लोहामंडी पुलिस ने थाना क्षेत्र में डांस क्लास चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस पर डांस सीखने गई किशोरी के अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, दुष्कर्म करने का आरोप है।

यहां का है मामला

Seema Haider की प्रेग्नेंसी को लेकर वकील ने बताई ये बात

पीड़िता की मां ने लोहामंडी थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। बताया कि आरोपी विनोद उर्फ बिट्टू डांस क्लास चलाता है। उनकी 15 साल की बेटी डांस सीखने गई थी। डांस क्लास खत्म होने के बाद विनोद ने बेटी को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेटी बेहोश हो गई। आरोपी ने उनकी बेटी के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। वायरल करने की धमकी देकर बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
 

दी जान से मारने की धमकी

Seema Haider की प्रेग्नेंसी को लेकर वकील ने बताई ये बात

इसके बाद आरोपी विनोद और उसके जीजा ने परिवार के लोगों को मारने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बनाया। बेटी को दीवानी ले जाकर कुछ दस्तावेजों पर भी अंगूठा लगवा लिया। लोहामंडी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर शनिवार को मदिया कटरा तिराहे से लोहामंडी के नौबस्ता निवासी आरोपी विनोद उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।