home page

Viral Video : प्रेमी से मिलने के लिए लड़की काट देती थी बिजली, फिर एक दिन पकड़ी गयी

affair news : अपने प्रेमी को मिलने के लिए लड़की ने ये प्लान बनाया , वो उसको मिलने के लिए बिजली काट कर अँधेरा कर देती थी और फिर उसे बुलाती थी पर एक दिन वो पकड़ी गयी | आइये जानते हैं पूरा मामला 

 | 
अफेयर न्यूज़

HR Breaking News, Neew Delhi : बिहार के विभिन्न ज़िलों से प्रेम प्रसंग के अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा युवक की पिटाई की जा रही है। वहीं प्रेमी को पिटता देख युवती भी लोगों से भिड़ जाती है। यह वीडियो कहां का है, प्रेमी जोड़े की पिटाई क्यों हो रही आइए जानते हैं।

Affair : शरेआम प्रेमी साथ लड़की कर रही थी ये काम, पिता ने देखा तो हो गया हंगामा

वायरल वीडियो बेतिया जिला के नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए गांव की बिजली ही कटवा देती थी। प्रेमी जोड़े को अंधेरे में मुलाकात करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। गुस्साए लोगों ने प्रेमी की ख़ूब पिटाई कर दी। प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका भी लोगों से भिड़ गई।

वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कुछ लोग युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। वहीं प्रेमिक पिटाई करने वाले को रोकते हुए बहस करती नज़र आ रही है। कई लोगों की भीड़ में प्रेमी जोड़े के फंसा होने के साथ झड़प के बाद मामले का निपटारा थाने में हुआ।

Affair : शरेआम प्रेमी साथ लड़की कर रही थी ये काम, पिता ने देखा तो हो गया हंगामा

गांव में जिस ट्रांसफ़र्मर से बिजली सप्लाई होती थी। युवती अपने प्रेमी से बोल कर कनेक्शन कट करवा देती थी। प्रेमी ट्रांसफ़र्मर में लगे एयर ब्रेक डाउन कर देता था, जिसकी वजह से बिजली बाधित हो जाती थी। इसके बाद दोनों मिलते थे।

गांव में अंधेरा होने की वजह से चोरी की वारदात बढ़ने लगी, इस वजह से लोगों ने निगरानी करनी शुरू की। इसी दौरान प्रेमी अपनी प्रेमिका से 14 जुलाई को मिलने पहुंचा। ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पिटाई कर दी। प्रेमी की पिटाई का वीडियो 15 जुलाई से ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने पहले तो युवक की खूब पिटाई कि वहीं कुछ लोगों के कहने पर छोड़ दिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो युवक आपा खो बैठा। जिसने उसकी पिटाई की थी, उससे बदला लेने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ लड़की के गांव पहुंचा। वहां लोगों के घर में तोड़फोड़ कर मारपीट भी किया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युवक समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष के लोग थाने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमी जोड़े की शादी के लिए सहमति दर्ज की। बॉन्ड बनाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Affair : शरेआम प्रेमी साथ लड़की कर रही थी ये काम, पिता ने देखा तो हो गया हंगामा