Young old love : सात बच्चों की माँ को 20 साल के लड़के से हुआ प्यार, सबकुछ छोड़ हुई फरार
राजस्थान न्यूज़ : राजस्थान में ये अनोखा मामला सामने आया जहाँ 7 बच्चों की माँ को 20 साल के लड़के से प्यार हो गया और वो अपना सब कुछ छोड़ कर उसके साथ फरार हो गयी | आइये जानते हैं इनकी लव स्टोरी
HR Breaking News, New Delhi : पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक सात बच्चों की मां को 20 साल के युवक से प्यार हो गया. वह उसके प्यार में इतनी अंधी हो गई कि पति और सात बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इस महिला का सबसे छोटा बेटा छह माह का है. हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके पति का दोस्त ही है. अब पीड़ित पति ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.
Landlord affair : घर बनाने आये मिस्त्री से प्यार कर बैठी मालकिन, तसला, फावड़ा छोड़ हुआ फरार
अवैध प्रेम संबंधों का यह मामला भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में सामने आया है. पीड़ित पति ने अपने बच्चों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पति पीतम अपने सात बच्चे और पत्नी सुनीता के साथ रारह गांव में मकान किराए पर लेकर रहता है. उसके साथ उसी का एक दोस्त महेश मजदूरी करता था. पीतम का कहना है उसी दौरान उसकी पत्नी का महेश के साथ प्रेम प्रसंग का चक्कर चल गया. उसके बाद उसकी पत्नी उसे और बच्चों को छोड़कर महेश के साथ भाग गई.
दोनों बीते करीब दो माह से फरार हैं
Landlord affair : घर बनाने आये मिस्त्री से प्यार कर बैठी मालकिन, तसला, फावड़ा छोड़ हुआ फरार
दोनों करीब 2 महीने से फरार हैं. वो दोनों कहां है इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसके उसकी पत्नी वापस दिलाई जाए. वह अपने बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. पीतम मजदूरी का कार्य करता है. फिलहाल वह ही अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा है. पीतम के 6 बेटियां और एक बेटा है. बेटा तो अभी केवल 6 महीने का है. लेकिन सुनीता ने उसकी भी परवाह नहीं की और प्रेमी के साथ फरार हो गई.
पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है राजस्थान में इस तरह के प्रेम प्रसंग को यह कोई पहला मामला नहीं आया है. इससे पहले भी अवैध प्रेम प्रसंगों की कई दास्तां सामने आ चुकी है. कुछ माह पहले सिरोही में दामाद सास को लेकर फरार हो गया था. वहीं बूंदी में ससुर पुत्रवधू को लेकर फरार हो गया था. बहरहाल पीतम का कहना है कि उसे न्याय दिलाया जाए. उसे उसकी बच्चों की मां वापस लाकर दी जाए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
Landlord affair : घर बनाने आये मिस्त्री से प्यार कर बैठी मालकिन, तसला, फावड़ा छोड़ हुआ फरार
