home page

LIC की स्कीम में मिल रहा 10 गुना पैसा, जानिए निवेश का सही तरीका

LIC Dhan Ratna Policy: एलआईसी देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा पॉलिसी है. ये समय-समय पर देश के हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लाती रहती है. इन एलआईसी में पॉलिसी होल्डर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आपको 3 तरह के बेनिफिट मिलेंगे. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 
LIC की स्कीम में मिल रहा 10 गुना पैसा, जानिए निवेश का सही तरीका

HR Breaking News (ब्यूरो) : LIC Ratna Policy आपको गारंटीड रिटर्न तो देती ही है, साथ ही इसमें आपको डेथ बेनिफिट्स और मनीबैक बेनिफिट्स जैसे फायदे भी मिलते हैं. एलआईसी की पॉलिसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होती है.

अगर आप भी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो एलआईसी बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें आपको गारंटीड बोनस, मनीबैक और डेथ बेनिफिट्स यानी तीन फायदे एक साथ मिलते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं इस स्कीम के बारे में.

LIC की इस स्कीम में लोग कर रहे खूब निवेश, 71 रुपये इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा 48.5 लाख का रिटर्न


क्या हैं 3 बेनिफिट्स?


एलआईसी की बीमा रत्ना पॉलिसी के तहत पालिसी होल्डर को 3 तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें मनीबैक, गारंटीड बोनस और डेथ बेनिफिट्स जैसे फायदे शामिल हैं. ऐसे में इन तीनों सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए इस पॉलिसी में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं.


मनी बैक बेनिफिट


एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी में 15 साल, 20 साल और 25 साल के प्रीमियम ऑप्शन आपको मिलते हैं. आप अपनी चॉइस के अनुसार प्रीमियम प्लान चुन सकते हैं. आप जितने समय का भी प्रीमियम चुनते हैं, उससे 4 साल कम समय तक आपको प्रीमियम भरना होता है.

LIC की इस स्कीम में लोग कर रहे खूब निवेश, 71 रुपये इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा 48.5 लाख का रिटर्न

इस बीच आपको मनीबैक के तौर पर बेसिक सम एश्योर्ड के 25-25 फीसदी रिटर्न मिलता है. 15 साल के प्लान में 13 और 14वें साल, 20 साल के प्लान में 18 और 19वें साल और 25 साल के प्लान में 23 और 24 साल में मनी बैक का फायदा मिलता है.


गारंटीड बोनस


धन रत्ना योजना के तहत आपको कम से कम 5 लाख रुपए के सम एश्योर्ड का इंश्योरेंस लेना मैंडेटरी होता है. मैच्योरिटी पर टोटल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत और गारंटीड एडिशन मिलता है. साथ ही गारंटीड बोनस भी दिया जाता है.

पॉलिसी के तहत पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रुपए पर 50 रुपए का गारंटीड बोनस, छठे से दसवें साल तक के लिए प्रति 1000 रुपए का 55 रुपए बोनस, 11वें से 25वें साल तक 1000 रुपए पर 60 रुपए के हिसाब से बोनस मिलता है.

LIC की इस स्कीम में लोग कर रहे खूब निवेश, 71 रुपये इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा 48.5 लाख का रिटर्न


डेथ बेनिफिट्स


पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी धारक की डेथ हो जाये तो तो सम एश्योर्ड और गारंटीड एडिशन का पैसा नॉमिनी को मिलता है. ऐसे में नॉमिनी को बेसिक सम एश्योर्ड का 125% या सालाना प्रीमियम का 7 गुना तक में जो भी अधिक हो उतना पैसा LIC की तरफ से दिया जाता है. पॉलिसी के लिए कुल जितना प्रीमियम चुकाया जाएगा, उसका 105% से कम डेथ बेनिफिट में नहीं दिया जा सकता.