7th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आई खुशखबरी, सैलरी में होगी बढौतरी
HR Breaking News (नई दिल्ली) । 7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस (DA) सहमत फार्मूले के तहत तीन फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है. इस समय डीए 42 फीसदी है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है. श्रम ब्यूरो, श्रम मंत्रालय की एक शाखा है.
सरकार 3% बढ़ा सकती है DA: AIRF फेडरेशन
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (All India Railwaymen’s Federation-AIRF) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”जून 2023 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था. हम महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके 45 फीसदी होने की संभावना है.” उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करेगा और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा.
अंतिम बार 24 मार्च को DA में हुआ था बदलाव
डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था.
