home page

15 हजार का छोटा सा निवेश आपको बनाएगा करोड़पति, चेक करें इस स्कीम की डिटेल

Crorepati Formula: सबसे पहली बात- जितनी कम उम्र से आप निवेश करना शुरू करेंगे, भविष्य में आपका उतना बड़ा अमाउंट (amount) आप तैयार कर पाएंगे. हालांकि, करोड़पति (Crorepati formula) बनना आसान नहीं है.

 | 
A small investment of 15 thousand will make you a millionaire, check the details of this scheme

HR BREAKING NEWS (Crorepati formula): पैसा कमाया तो लेकिन अब बढ़ाएं कैसे... ये सवाल अक्सर लोगों को चिंता में डालता है. फिर निवेश की प्लानिंग (investment planning) होती है. लेकिन, कई बार डिसिजन गलत हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है सही प्लानिंग और यह जानना कि फायदा कहां मिलेगा. सबसे पहली बात- जितनी कम उम्र से आप निवेश करना शुरू करेंगे। 

आपके लिए जरूरी सूचना RBI ने बदले लोन देने के नियम, अब यहां से लेनी होगी मंजूरी


भविष्य में आपका उतना बड़ा अमाउंट (amount) आप तैयार कर पाएंगे. हालांकि, करोड़पति (Crorepati formula) बनना आसान नहीं है. लेकिन, अगर आप एक तय राशि लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे तो आप करोड़पति (How to become crorepati) भी बन सकते हैं. इसके पीछे काम करता है कम्पाउंडिंग (Compound interest) का फॉर्मूला. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग (Power of compounding) का सिंपल फॉर्मूला यही है कि निवेश लंबी अवधि का होना चाहिए।

15x15x15 का फॉर्मूला लगाएं और पैसा बनाए?

निवेश - 15,000 रुपए
अवधि - 15 साल
ब्याज - 15 फीसदी
कॉर्पस - 15 साल के बाद 1 करोड़ रुपए
कुल निवेश - 27 लाख रुपए
कम्पाउंडिंग - 73 लाख ब्याज से कमाई

आपके लिए जरूरी सूचना RBI ने बदले लोन देने के नियम, अब यहां से लेनी होगी मंजूरी

पावर ऑफ कम्पाउंडिंग


मूल निवेश पर ब्याज
दोनों रकम पर फिर से ब्याज (Interest) का फायदा
निवेश+ ब्याज+ ब्याज+ ब्याज= कम्पाउंडिंग (compounding)

10 साल का निवेश

मंथली SIP: 10 हजार रुपए
अनुमानित रिटर्न (Estimated Return) : 12 फीसदी (सालाना)
निवेश की अवधि: 10 साल
आपका कुल निवेश (Investment) : 12 लाख रुपए
SIP की कुल वैल्यू: 23 लाख रुपए
फायदा: 11 लाख रुपए

आपके लिए जरूरी सूचना RBI ने बदले लोन देने के नियम, अब यहां से लेनी होगी मंजूरी

15 साल का निवेश (15 years investment)


मंथली SIP: 10 हजार रुपए
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 15 साल
आपका कुल निवेश: 18 लाख रुपए
SIP की कुल वैल्यू: 49.96 लाख रुपए
फायदा: 31.96 लाख रुपए


20 साल का निवेश


मंथली SIP: 10 हजार रुपए
अनुमानित रिटर्न (Estimated Return) : 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 20 साल
आपका कुल निवेश: 24 लाख रुपए
SIP की कुल वैल्यू: 98.93 लाख रुपए
फायदा: 74.93 लाख रुपए