Gold Price : सोना और चांदी दोनों हुए सस्ते, खरीदने का मिला एक और मौका, चेक करें ताजा रेट
HR Breaking News : नई दिल्ली : आप भी सोना या फिर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। पिछले कुछ दिनों से गोल्ड और चांदी की कीमत में भारी उथल-पुथल जारी है।
एकबार फिर से गोल्ड के साथ-साथ चांदी के दाम में भी कमी दर्ज की गई है। इस कमी के बाद फिलहाल सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्डअपने ऑलटाइम हाई से करीब 4400 और चांदी 24000 रुपये किफायती मिल रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Sona-Chandi: जन्माष्टमी पर फिर चढ़े सोने के दाम, चांदी हुई सस्ती, जानें सर्राफा बाजार के लेटेस्ट रेट
जानिए, 14 से लेकर 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 163 रुपया सस्ता होकर 51802 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 277 रुपया सस्ता होकर 51595 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 255 रुपया सस्ता होकर 47451 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 209 रुपया सस्ता होकर 38852 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 163 रुपये सस्ता होकर 30304 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें : Sone ka bhav सोना ग्राहकों की लगी लॉटरी! अब नहीं खरीदा तो पड़ेगा पछताना
ऑलटाइम हाई से इतना सस्ता मिल रहा सोना-चांदी
इस तेजी के बाद भी सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4398 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।
उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24099 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
