home page

Adani GroupTata Group : अडानी पावर ने दिखाई पावर, कर दिया मालामाल, जानें कितना बढ़ा शेयर

Adani GroupTata Group : पिछले एक महीने में अडानी पावर ने 64.40 फीसद का जोरदार रिटर्न दिया है। एक महीने पहले अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिठर्न दिया है। एक महीने अडानी पावर का 115.35 रुपये से 203.60 रुपये पर पहुंच गया।

 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन वार के चलते शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले एक महीने में कुछ कंपनियों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 
आज हम ऐसे ही चार स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं। एक टाटा ग्रुप की कंपनी है तो दूसरी अडानी ग्रुप की। इसके अलावा दो कंपियां गुजरात बेस्ड हैं। पिछले एक महीने में अडानी पावर ने 64.40 फीसद का जोरदार रिटर्न दिया है।

एक महीने पहले अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिठर्न दिया है। एक महीने अडानी पावर का 115.35 रुपये से 203.60 रुपये पर पहुंच गया। 

 

 

यह भी जानिए

 


GNFC का कमाल

 

निवेशकों मालामाल करने वाला दूसरा स्टॉक GNFC है । Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals के शेयर एक महीने में 56 फीसद चढ़े। एक महीने में यह 537.05 रुपये से 875.35 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 862.75 रुपये पर बंद हुआ था।


छप्परफाड़ रिटर्न दे रही टीटीएमएल

छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली कंपनियों के शेयरों में टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल का भी नाम है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 48.81 फीसद उछला है। एक महीने में यह स्टॉक 90.50 रुपये के लो से 175 रुपये पर पहुंच गया है।

गुजरात अल्कली भी मचली

एक और कंपनी गुजरात अल्कली भी एक महीने की अवधि में मल्टीबैगर साबित हुई है। इसने भी 48.74 फीसद का रिटर्न दिया है। एनएसई पर एक महीने पहले इसने 613.60 रुपये का लो देखा। इस अवधि में इसने 962.00 रुपये का हाई भी देखा है। शुक्रवार को यह 946.50 रुपये पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)