home page

Apna Ghar : सरिया और सीमेंट के दाम बढ़ने शुरू, घर बनवा रहे हैं तो जल्द कर लें खरीदारी

घर बनाने वालों के लिए बुरी खबर है। सरिये और सीमेंट के दाम धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू हो चुके हैं। इसलिए अगर घर बनाने का विचार कर रहे हैं तो Sariya और cement की जल्दी से जल्दी खरीदारी कर लें। नहीं तो कुछ दिनों बाद ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Desk : अपने घर का सपना पूरा करने के लिए लोग सालों साल तैयारी करते हैं। पहले जमीन खरीदने के लिए पैसा जमा करना, फिर घर बनाने के लिए पैसे जमा करने के लिए कई सालों तक पाई-पाई जोड़ना। 
इसके बाद भी महंगाई, मजदूरी जैसे कई कारण हैं, जिससे लोगों को अपने सपनों का घर मिलने में देरी हो जाती है। कुछ महीने पहले तक स्थिति ऐसी थी कि निर्माण सामग्री के आसमान छूते दाम के कारण लोग अपने घर का सपना पूरा करने से हिचकिचा रहे थे।

ये खबर भी जानिएं : Big News! सरकारी अस्पतालों में ही बनेंगे बच्ची के सारे डॉक्यूमेंट, बैंक खाता भीखुलेगा, पढ़ें डिटेल


फिर सरिया की कीमतें बढ़ने लगीं 


निर्माण सामग्री की कीमतें इस साल मार्च-अप्रैल में अपने चरम पर थीं। उसके बाद सरिया, सीमेंट जैसी सामग्री की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली। इस महीने के पहले सप्ताह तक बार और सीमेंट की कीमतों में लगातार गिरावट आई है। सरिया के मामले में कीमतें लगभग आधी कर दी गई हैं। हालांकि पिछले एक-दो दिनों से बार के रेट का ट्रेंड उल्टा हो गया है। महज एक दिन में कुछ जगहों पर बार 1000 रुपये प्रति किलो तक महंगे हो गए हैं। सीमेंट की कीमतों में भी 10-20 रुपये प्रति बोरी का इजाफा हुआ है। इससे एक बार फिर निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने का खतरा सामने आ गया है। ऐसे में घर बनाने की तैयारी कर रहे लोगों को देरी करना भारी पड़ सकता है।

ये खबर भी जानिए : इस बैंक से होम लोन लेने वालों को देनी होगी बढ़ी हुई EMI, बैंक ने किया बड़ा ऐलान


कई शहरों में बार 1000 रुपये तक 


 हालांकि, जब हम लोहे की छड़ की बात करते हैं, तो इसकी कीमत अभी भी दो-तीन महीने की तुलना में लगभग आधी है। इस हफ्ते, भले ही बार की कीमत 1,100 रुपये प्रति टन तक बढ़ गई हो, लेकिन यह अभी भी अपने चरम से काफी नीचे है। मार्च में कुछ जगहों पर बार के भाव 85 हजार रुपए प्रति टन तक पहुंच गए थे। पिछले हफ्ते कई जगहों पर यह घटकर 44 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया। न केवल स्थानीय बल्कि ब्रांडेड बार की कीमतों में भी पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट आई है।

ब्रांडेड बार की कीमत घटी

अभी ब्रांडेड बार की कीमत घटकर 80-85 हजार रुपये प्रति टन हो गई है। मार्च 2022 में ब्रांडेड बार का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के करीब पहुंच गया था। इस चार्ट में देखें कि बार्ज की औसत कीमत कैसे बढ़ी या घटी…
बार का औसत खुदरा मूल्य (रुपये प्रति टन) : अब इस चार्ट में देखें कि अभी भारत के प्रमुख शहरों में बार का क्या रेट है। आयरनमार्ट वेबसाइट बार के मूल्य आंदोलनों की निगरानी करती है और उस आधार पर कीमतों को अपडेट करती है। इससे यह भी पता चलेगा कि पिछले हफ्ते की तुलना में कुछ शहरों में बार की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, कुछ शहरों में बार की कीमतों में अभी भी गिरावट आ रही है। सभी कीमतें रुपये।