Bank Account : इन बैंकों में है खाता तो जान लें ये बात, हो सकता है नुकसान
Bank Account : आज हम आपको आपके बैंक अकाउंट से संबंधित कुछ जरूरी बाते बताने जा रहे हैं। मूडीज ने कहा कि दोनों बैंकों के बीसीए को सुधारने के पीछे वजह परिसंपत्ति गुणवत्ता, पूंजी और लाभ का बेहतर होना है. उनकी परिसंपत्ति गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है।
HR Breaking News : नई दिल्ली : Axis Bank and ICICI Bank: देश में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) दो बड़े प्राइवेट बैंक है. इन दोनों बैंकों में ही लाखों लोगों ने अपने बैंक अकाउंट खुलवा रखे हैं।
वहीं इन दोनों बैंकों में थोड़ी-सी हलचल ग्राहकों के लिए काफी अहम साबित होती है. अब इन्हीं दोनों बैंकों से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
ये खबर भी पढ़ें : इस बैंक ने किया बड़ा ऐलान, खाता धारकों को मिलेगा बड़ा लाभ
BCA किया अपग्रेड
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को "बीएए3" में अपग्रेड कर दिया है, जो "बीए1" से मध्यम ग्रेड की वित्तीय ताकत को दर्शाता है. बीसीए में अपग्रेड क्रेडिट फंडामेंटल- एसेट क्वालिटी, कैपिटल और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार को दर्शाता है।
ये खबर भी पढ़ें : SBI Grahak : एसबीआई बैंक ने दिया जबरदस्त तोहफा, झूम उठे कस्टमर
इस रेटिंग में नहीं आएगा कोई बदलाव
दरअसल, मूडीज की निवेशक सेवा ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के मूलभूत कर्ज आकलन (BCA) में सुधार किया है, जो कर्ज के मूलभूत कारकों विशेषकर परिसंपत्ति गुणवत्ता का बेहतर होना दर्शाता है. वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बैंकों के बीसीए को बीएए3 से सुधार कर बीए1 कर दिया है. हालांकि, इससे जमा रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आएगा, जो भारत की सॉवेरन रेटिंग 'बीएए3 स्थिर' के स्तर पर ही है.
ये खबर भी पढ़ें : ATM इन बैंक ग्राहकों के अब एटीएम से नहीं निकलेंगे पैसे, जानिए नया नियम
लाभ हुआ बेहतर
मूडीज ने कहा कि दोनों बैंकों के बीसीए को सुधारने के पीछे वजह परिसंपत्ति गुणवत्ता, पूंजी और लाभ का बेहतर होना है. उनकी परिसंपत्ति गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है और गैर निष्पादित कर्जों का सकल एवं शुद्ध अनुपात भी घट रहा है. इसके अलावा उनका लाभ भी बेहतर हुआ है।
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का परिसंपत्तियों पर रिर्टन मार्च 2022 तक क्रमश: 1.8 फीसदी और 1.2 फीसदी था. यह इससे पहले चार वर्षों तक और मार्च 2020 के अंत तक औसत 0.8 फीसदी और 0.4 फीसदी था।
