home page

Bank Facility : ग्राहक कुछ ही घंटों में बैंक से निकलवा सकते हैं ये लोन, चेक करें प्रक्रिया

लोन पास करवाने के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है और नहीं लंबा इंतजार करने की जरूरत। अब जरूरत पड़ने पर बैंक कुछ ही घंटों में आपका लोन पास कर देगा। इसके लिए बस एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना होगा। जानिए क्या है प्रक्रिया।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आपको तत्काल पैसे की जरूरत है, तो अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आसानी से लोन ले सकते हैं. यहां एफडी का इस्तेमाल लोन लेने के लिए कोलैटरल के तौर पर किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि एफडी पर लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर नहीं देखा जाता. सबसे पहले जानते हैं कि एफडी पर कौन लोन ले सकता है।


ये खबर भी पढ़ें : Home Loan : लोन ग्राहकों को बड़ा झटका बढ़ गई हैं ब्याज दरें, जानें कितनी बढ़ी दर


लोन लेने की ये होती हैं कंडिशन


भारत के नागरिक

सेल्फ प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म
एसोसिएशन
ट्रस्ट

ये खबर भी पढ़ें : PNB, SBI सहित ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, जानिए इनकी ब्याज दर


लोन में ये मिलती हैं सुविधाएं


एफडी की कुल वैल्यू का 95 परसेंट हिस्सा लोन के रूप में ले सकते हैं
डिमांड लोन और ओवरड्राफ्ट दोनों की सुविधा मिलती है
बेहद कम ब्याज दर, घटते बैलेंस पर ब्याज दर भी घटती जाएगी
जीरो प्रोसेसिंग चार्ज
पेनाल्टी नहीं लगती

कम से कम लोन (ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट)-5000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट- 5 करोड़ रुपये
मार्जिन- एफडी वैल्यू का 95 परसेंट
एफडी का इस्तेमाल कोलैटरल के तौर पर
इंटरनेट बैंकिंग, योनो , ब्रांच से लोन ले सकते हैं
कोई प्रोसेसिंग फी नहीं
ब्याज दर- एफडी की दर से एक प्रतिशत अधिक ब्याज लगेगा

इतना राशि हो जाती है पास


आपने स्टेट बैंक में जितने रुपये की एफडी कराई होगी, उस राशि का 75 परसेंट से लेकर 90 परसेंट राशि लोन के रूप में ले सकते हैं. इसके लिए एफडी की ब्याज दर से 1 फीसद अधिक ब्याज देना होता है. मान लें एफडी पर 5 परसेंट ब्याज मिल रहा है तो आपको लोन पर 6 परसेंट ब्याज देना होगा।


ऐसे मिलेगा FD पर लोन


एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करें
मेनू सेक्शन से ई-एफडी विकल्प चुनें
“एफडी के अगेंस्ट ओवरड्राफ्ट” के विकल्प का चयन करें
लिस्ट में से किसी एक एक्टिव एफडी का चयन करें और ओवरड्राफ्ट लागू करने का अनुरोध करें
“प्रोसीड” का चयन करें और ओवरड्राफ्ट राशि, लागू ओवरड्राफ्ट ब्याज दर और समाप्ति तिथि वेरिफाई करें
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड दर्ज करें
इसके साथ ही एफडी पर लोन के आवेदन का प्रोसेस पूरा हो जाता है
आवेदन के कुछ ही दिन में खाते में लोन का पैसा आ जाता है. एफडी जिस खाते से जुड़ा होगा, उस खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. लोन लेने का यह बेहद आसान तरीका है और इसमें किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत भी नही होती।