home page

Business Idea: एक एकड़ में करें इस पौधे की खेती, 8 साल में होंगे 2 करोड़ के मालिक

Sagwan Farming: अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे है यह खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे की खेती के  बारे में बताने जा  रहे जिससे आप खूब सारा पैसा कमा सकते है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : सागवान के पौधे को 8 से 10 फीट की दूरी पर लगाया जा सकता है. ऐसे में अगर किसी किसान के पास 1 एकड़ खेत है तो वो उसमें करीब 500 सागवान के पौधे लगा सकता है. सागवान के लिए 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान अनुकूल माना जाता है.  


सागवान की लकड़ियां लंबे समय तक टिकती हैं. अपनी मजबूती के चलते बाजार में इन सागवान की लकड़ियों की डिमांड ज्यादा रहती है. फर्नीचर, प्लाइवुड के अलावा इसकी लकड़ियों का इस्तेमाल दवा बनाने में भी किया जाता है.  

Business Idea: 80 फीसदी सरकारी मदद के साथ 1 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, 4 लाख का होगा नेट प्रॉफिट


सागवान के लिए खेत में कितनी हो दूरी


सागवान के पौधे को 8 से 10 फीट की दूरी पर लगाया जा सकता है. ऐसे में अगर किसी किसान के पास 1 एकड़ खेत है तो वो उसमें करीब 500 सागवान के पौधे लगा सकता है. सागवान के लिए 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान अनुकूल माना जाता है. 


 कौन सा मौसम सागवान की बुवाई के लिए ठीक?


सागवान का पौधे की साफ सफाई की खास जरूरत है. पहले साल में तीन बार, दूसरे साल में दो बार और तीसरे साल में एक बार अच्छे से खेतों की सफाई जरूरी है. सफाई के दौरान खरपतवार को पूरी तरह से खेत से बाहर निकाल दें. ये बिना किसी परेशानी के 10 से 12 साल में तैयार हो जाता है.

Business Idea: 80 फीसदी सरकारी मदद के साथ 1 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, 4 लाख का होगा नेट प्रॉफिट


सागवान की लकड़ी की सबसे खास बात है कि इसमें दीमक नहीं लगती है. यही वजह है कि ये लंबे समय तक टिकी रहती है. हालांकि, ठंडे स्थानों पर इस पेड़ का विकास काफी प्रभावित होता है. इस वजह से पहाड़ी स्थानों पर इसकी खेती नहीं की जाती है.


सागवान के पत्तों में औषधीय गुण होते हैं, यही कारण है कि इसे जानवर खाना पसंद नहीं करते. साथ ही अगर पेड़ की देखभाल ठीक से की जाए तो इसमें कोई बीमारी भी नहीं लगती और ये बिना किसी परेशानी के 10 से 12 साल में तैयार हो जाता है.

Business Idea: 80 फीसदी सरकारी मदद के साथ 1 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, 4 लाख का होगा नेट प्रॉफिट


सागवान के पेड़ से कई सालों तक मिलता है मुनाफा


12 वर्षों के बाद ये पेड़ समय के हिसाब से मोटा होता जाता है, जिससे पेड़ की कीमत भी बढ़ती चली जाती है. सागवान का पेड़ एक बार काटे जाने के बाद फिर से बड़ा होता है और दोबारा इसे काटा जा सकता है. ये पेड़ 100 से 150 फुट ऊंचे होते हैं. इससे आप करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.

ये है सागवान के पेड़ से मुनाफा कमाने का फॉर्मूला


बाजार में सागवान का पेड़ा बहुत महंगा बिकता है। इसके एक पेड़ की कीमत कम से कम 25,000 से लेकर एक लाख रुपये तक हो सकती है। ये पेड़ के आकार पर निर्भर करता है। इसकी खेती से जुड़े जानकार मानते हैं कि एक एकड़ जमीन में सागवान के 500 पौधे लगाए जा सकते हैं जो किसी भी नर्सरी में या देहाती क्षेत्र के बाजारों में बहुत मामूली कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं।

Business Idea: 80 फीसदी सरकारी मदद के साथ 1 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, 4 लाख का होगा नेट प्रॉफिट

लगभग 8  से 10 वर्षों में सागवान का पौधा वृक्ष का रूप ले लेता है, जिसे बेचकर आप करोड़ों का मुनाफा बना सकते हैं। हां यहां एक बात का और ध्यान रखना होता है कि जब आपके पेड़ तैयार हो जाएं तो इसकी कटाई से पहले प्रशासन की अनुमति जरूर ले लें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।