Business Idea : इस बिजनेस से हर महीने 1 लाख तक कमाई, पूंजी लगाएगी सरकार
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आप सच में बिजनेस करना चाहते हैं तो पेपर नैपकिन (paper napkins) के बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं. क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी मदद कर रही है. आप पेपर नैपकिन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing unit) लगाकर कर लगभग एक लाख रुपए प्रतिमाह तक की कमाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको करीब 3.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसके बाद किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्कीम के तहत लोन के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं. 3.50 लाख रुपये आपके पास होने के कारण बैंक से आपको लगभग टर्म लोन के तौर पर करीब 3.10 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल लोन के तहत 5.30 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा.
Business Idea: 5 लाख में शुरू करें खूब डिमांड वाले इस प्रोडक्ट का बिजनेस, शर्तिया होगी 4 लाख की कमाई
बता दें कि टिश्यू पेपर या पेपर नैपकिन का बिजनेस करते हैं. साल में 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का उत्पादन किया जा सकता है. इसे लगभग 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बेच सकते हैं. यानी कि आप साल भर में करीब 97.50 लाख रुपये का टर्नओवर आसानी से कर सकते हैं. अगर इसमें सारे खर्च निकाल दिए जाएं तो करीब 10-12 लाख रुपये सालाना बचत हो सकती है.
मुद्रा योजना के लिए बैंक से करें सम्पर्क
मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपने नजदीकी किसी भी बैंक में सम्पर्क कर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी. नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती है. लोन का अमाउंट भी आप आसान किश्तों में लौटा सकते हैं.
Business Idea: 5 लाख में शुरू करें खूब डिमांड वाले इस प्रोडक्ट का बिजनेस, शर्तिया होगी 4 लाख की कमाई
तेजी के साथ बढ़ रहा नैपकिन का इस्तेमाल
आजकल के बदलते लाइफस्टाइल में टिश्यू पेपर यानी नैपकिन का इस्तेमाल बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. आम तौर पर देखा जाए तो एक टिश्यू पेपर का इस्तेमाल हाथ मुंह साफ करने के लिए अधिक उपयोग किया जाता है.
इसका प्रयोग इन दिनों करीब हर जगह जैसे रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, ऑफिस, अस्पताल में किया जाता है. इसलिए बदलते लाइफस्टाइल में बाजार में टिश्यू पेपर की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है. कि आपको बाजार में बेचने पर किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.