Business Idea : इस बिजनेस में केवल एक बार 2 लाख का निवेश, कमाई 12 से 15 लाख रुपये
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आज कल हर काम मंदा है और साथ ही लोगों के पास इनकम का जरिया भी नहीं है। कमाई का स्रोत बंद होने के कारण उन्हें कई परेशानी झेलनी पड़ी। इसी अनिश्चितता से बचने के लिए लोगों ने कई लघु कारोबारों (small businesses) की ओर अपना रुख किया और अच्छी कमाई भी हो रही है। ऐसा ही एक लघु कारोबार है पापड़ का बिजनेस (papad business)। इसे आप आराम से कम लागत में शुरू कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आईये जानते हैं इस बिजनेस की पूरी डिटेल...
ये भी जानें Post Office Scheme : 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का खाता खुलवाएं, हर माह मिलेंगे 2500 रुपये
इस बिजनेस के लिए सरकार दे रही है लोन
पापड़ का बिजनेस ऐसा काम है जिसकी मांग पूरे साल रहती है। इसमें कम लागत के साथ आप जबरदस्त मुनाफा (papad business profit) कमा सकते हैं। भारत सरकार के नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (National Small Industries Corporation) ने इसके लिए एक पूरा प्रोजेक्ट भी तैयार किया है। पापड़ के बिजनेस (papad business loan) के लिए आपको सरकार की ओर से कम रेट पर लोन भी मिलता है।
ये भी जानें Post Office: हो जाएंं मालामाल, हर महीने केवल 10 रुपये जमा करनेे पर मिलेंगे 16 लाख रुपये
पापड़ के बिजनेस में कुल निवेश
पापड़ के बिजनेस में शुरुआती इनवेस्टमेंट में 5 लाख रुपये का होगा। जिससे आपके पास 30000 किलो की प्रोडक्शन क्षमता (production capacity) तैयार हो जाएगी। इतनी क्षमता के लिए आपको केवल 250 वर्गमीटर की जगह आवश्यकता होगी।
आपको बता दें कि इस खर्च में आपकी स्थाई पूंजी (fixed capital) और वर्किंग कैपिटल (working capital) दोनो शामिल की गई है। स्थाई पूंजी निवेश में आपके मशीनें और अन्य इक्विपमेंट आ जाएंगे। वहीं working capital में 3 महीने की सैलरी, इतने ही दिन तक लगने वाला कच्चा माल (raw material) और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च भी निकल जाएगा। साथ ही अगर जगह आप रेंट कर रहे हैं तो किराया, बिजली व पानी आदि का बिल भी इसमें शामिल है।
केंद्र सरकार देगी चार लाख का लोन
आप अगर पापड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको खाली जगह के अलावा 3 लेबर , 2 कुशल लेबर और एक सुपरवाइजर की आवश्यकता होगी। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इसके लिए आपको लोन मिल जाता है। केंद्र की मुद्रा योजना (central currency scheme) के तहत आपको 4 लाख रुपये का लोन भी मिल जाएगा और आपको केवल 2 लाख रुपये का इनवेस्ट अपने पास से करना पड़ेगा। ये Loan आपको किसी भी बैंक से मिल जाएगा और इसे 5 साल तक लौटाना होगा।
पापड़ के बिजनेस में कमाई (Papad Business Earning )
पापड़ तैयार कर आप इसे थोक के भाव बाजार में बेच सकते हैं. वरना आप खुले में खुदरा दुकानदारों, सुपरमार्केट आदि में भी इसे सेल कर सकते हैं। इसमें आपको 6 लाख का निवेश कर आप हर महीने 1 लाख रुपये कमा आसनी से हो जाएगी। इसमें अगर खर्च को हटा दिया जाए तो हर महीने आपको 50 से 60 हजार रुपये आसानी से बच जाएंगे।