Business Idea: बिजनेस करने के लिए सरकार दे रही पैसे, खर्चा निकाल हो जाएगी 4,37,500 रुपये इनकम
HR Breaking News (ब्यूरो) : आपका बिजनेस शुरू करने का प्लान है और आपके पास कोई आइडिया नहीं है तो आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. यूं तो बिजनेस के हजारों आइडिया हैं लेकिन उनमें से एक सुपरहिट आइडिया है चिल्ड्रन गारमेंट्स (Children Garments) यानी बच्चों के लिए कपड़े बनाने का बिजनेस.
हमारे देश में हर दिन हजारों बच्चे पैदा होते हैं, इसलिए किड्स गारमेंट्स की मांग हमेशा एक वयस्क गारमेंट की तुलना में अधिक होती है. ऐसे में बच्चों के लिए गारमेंट्स बनाने का बिजनेस एक फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है.
बच्चों के कपड़े एक जरूरी चीज हैं और रंग-बिरंगे गारमेंट में बच्चे बहुत सुंदर लगते हैं. नए फैशन ट्रेंड के चलते गारमेंट्स के इस्तेमाल का चलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बच्चों के कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग बहुत ही सरल और आसानी से होती है.
कितने में शुरू हो जाएगा बच्चों के कपड़े का बिजनेस
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने चिल्ड्रन गारमेंट बिजनेस पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के कपड़े बनाने का बिजनेस 9,85,000 रुपये में शुरू हो जाएगा.
इसमें 6,75,000 रुपये इक्विपमेंट पर खर्च होंगे. जबकि वर्किंग कैपिटल के लिए 3,10,000 रुपये की जरूरत होगी. इस तरह, कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 9.50 लाख रुपये हुए.
मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस
कपड़े को अलग-अलग रंगों, डिजाइनों में एक टेबल पर फैलाया जाता है और कपड़ों के जरूरी साइज के साथ हाथ की कैंची से काटा जाता है. कटे हुए टुकड़ों को सिलाई मशीनों से सिल दिया जाता है. हुक आईलेट्स और बटन अटैच करना आदि मैन्युअल रूप से किया जाता है. इसके बाद इसे प्रेस कर पैक किया जाता है.
गारमेंट बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस
गारमेंट के बिजनेस के लिए हर तरह के बिज़नेस की तरह ट्रेड लाइसेंस जरूरी होता है. ट्रेड लाइसेंस आपकी लोकल मुन्सिपलिटी के द्वारा जारी किया जाता है. ट्रेड लाइसेंस के अलावा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है.
कितना हो सकता है मुनाफा
KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, चिल्ड्रन गारमेंट्स के बिजनेस से साल भर में 90,000 गारमेंट बनेंगे. 76 रुपये के रेट से इसकी वैल्यू 37,62,000 रुपये होगी. प्रोजेक्टेड सेल्स 42,00,000 रुपये की होगी. ग्रॉस सरप्लस 4,37,500 रुपये होगा. एक वर्ष में 3,70,000 रुपये की इनकम हो सकती है.
अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं तो आप पीएम मुद्रा लोन स्कीम (PM Mudra Loan Scheme) के जरिए लोन ले सकते हैं. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
