इस बैंक ने झटके में डुबोए लोगों के पैसे, शेयर बेचने की मची होड़
HR Breaking News : नई दिल्ली : PNB Stock: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
इस सरकारी बैंक के शेयर में NSE पर 2.45 बजे 13.14% की गिरावट दर्ज की गई थी। कंपनी के शेयर टूटकर 28.85 रुपये पर आ गए। दरअसल, PNB के स्टॉक में यह गिरावट तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है।
पीएनबी ने बुधवार को मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही के रिपोर्ट जारी किए थे। इसके मुताबिक, पीएनबी के टोटल नेट प्रॉफिट में 66 फीसदी की गिरावट आई है।
बैंक ग्राहकों के लिए ये खबर भी जानना जरूरी : अब इस बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याद दरों में किया बदलाव, जल्दी चेक करें
52 हफ्ते के निचले स्तर पर शेयर
पीएनबी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 13 फीसदी तक गिरकर 52 हफ्ते के निचले पर पहुंच गया। बता दें कि इस साल यह शेयर अब तक 24.08% गिर चुका है। यह शेयर लगातार बिकवाली के दबाव में है।
बुधवार को पीएनबी का मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया था। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बुधवार को कहा था कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये थी।
बैंक का एनपीए घटा
बैंक का शुद्ध एनपीए भी 5.73 प्रतिशत से घटकर 4.8 प्रतिशत रह गया। चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 64 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।