Business News In Hindi : TATA के इय शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
Business News In Hindi : NSE में शुक्रवार को कीमतों जो उछाल देखने को मिली थी वह सोमवार को भी जारी रही। बता दें, इस दौरान कीमतों में 18% की उछाल (7610 रुपये से 9010 रुपये) देखने को मिली है।
HR Breaking News : नई दिल्ली : लगातार दो सत्रों में बेहतर प्रदर्शन की वजह से TATA Elxsi के शेयर अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गये।
पिछले एक साल में टाटा के इस स्टाॅक ने 235 प्रतिशत रिटर्न अपने शेयर होल्डर्स को दिया है। NSE में शुक्रवार को कीमतों जो उछाल देखने को मिली थी वह सोमवार को भी जारी रही। बता दें, इस दौरान कीमतों में 18% की उछाल (7610 रुपये से 9010 रुपये) देखने को मिली है।
एक्सपर्ट के अनुसार टाटा समूह के इस कंपनी के पास विविध पोर्टफोलियो है। जहां इसका लक्ष्य ऑटो सेक्टर में ड्राइवर रहित कार की है। वहीं, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल लर्निंग की सर्विस अमेजन, ऑडी, गूगल जैसी कंपनियों को सर्विस प्रदान करता है। साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी निगाह टिकी हुई है। यही वजह है Tata Elxsi के शेयरों की कीमतों में इजाफे की।
Tata Elxsi के शेयरों में जारी उछाल पर Profitmart Securities के रिसर्च हेड अविनाश कहते हैं, 'कंपनी EV सेगमेंट में अपनी सर्विसेज दे रही है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में हाल के सत्रों में इजाफा देखने को मिला था। इसके अलावा कंपनी ने तीसरी तिमाही में मार्जिन सुधार और मजबूत बुक ऑर्डर की जानकारी दी है। वहीं, कंपनी अमेजन, गूगल जैसी कंपनियों को भी अपनी सुविधाएं दे रही हैं।'
यह भी जानिए
कैसे बढ़े शेयर के दाम
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर का भाव 6430 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 9010 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया। जबकि बीते 6 महीने की अगर बात करें तो कंपनी के शेयर के भाव में 60% का इजाफा देखने को मिला है।